बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा', लोकसभा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की दो टूक - Bihar Special Status - BIHAR SPECIAL STATUS

Bihar Special Status : 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा' ये कहना है कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का. उन्होंने लोकसभा में जेडीयू की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विशेष राज्य के लिए जो प्रावधान बनाए गए हैं उसके अनुसार बिहार के लिए ऐसा कुछ भी नहीं है. केंद्र सरकार ने जेडीयू की डिमांड को खारिज कर दिया. पढे़ं पूरी खबर-

'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं'
'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं' (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 22, 2024, 3:05 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 11:07 PM IST

'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं' (ETV Bharat)

पटना: नीतीश सरकार को केंद्र सरकार की ओर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पर बड़ा झटका लगा है. केंद्र सरकार की ओर से वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में साफ कहा कि विशेष राज्य का दर्जा पाने के लिए जो नार्म्स हैं उसे सभी राज्यों को पूर करना होता है. बिहार में उसको लेकर ऐसा कुछ भी नहीं है.

'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं' : दरअसल, बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा, लोकसभा में केन्द्र सरकार का जवाब लोकसभा में केन्द्र सरकार की ओर से वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जेडीयू के सवाल के जवाब में कहा कि ''बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के लिए जिन प्रावधानों को पूरा करना होता है कि ऐसा कुछ भी बिहार में नहीं हैं.''

लोकसभा में विशेष राज्य को लेकर सवाल जवाब (ETV Bharat)

जेडीयू के सवाल पर केंद्र सरकार का जवाब: बता दें कि जेडीयू की ओर से सांसद रामप्रीत मंडल ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी और अपना सवाल पूछा था, जिसके जवाब में केंद्र सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय विकास परिषद ने विशेष राज्य श्रेणी के लिए जो मानक तय किए हैं, उनमें कठिन भौगोलिक स्थिति, कम जनसंख्या घनत्व, आदिवासी बहुल इलाका और पड़ोसी देशों के साथ सीमा क्षेत्र के साथ-साथ आर्थिक और संरचनागत पिछड़ापन को भी ध्यान में रखना होता है. कुछ राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा इसी आधार पर दिया गया है, लेकिन बिहार के संबंध में ऐसा कुछ नहीं है.

ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

2012 के NDC रिपोर्ट का हवाला : वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सदन को बताया कि मनमोहन सरकार के दौरान 30 मार्च 2012 को एक अंतर-मंत्रालयी समूह ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के अनुरोध किया जिसपर अपनी रिपोर्ट पेश की थी. इस रिपोर्ट में यह निकलकर आया था कि विशेष राज्य को लेकर NDC के जो वर्तमान मानदंड हैं उस आधार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का कोई प्रावधान नहीं बन रहा है.

ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

'बिहार स्पेशल क्राइटेरिया में फिट नहीं' : इस तरह केंद्र सरकार ने सदन में मनमोहन सरकार के दौरान NDC की रिपोर्ट का हवाला देकर स्पष्ट किया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है. बता दें कि बिहार की क्षेत्रीय पार्टियां आरजेडी और जेडीयू लंबे समय से स्पेशल स्टेटस की डिमांड करती आ रही है, लेकिन केंद्र सरकार में दोनों दलों को रहने के बावजूद मांगों को खारिज कर दिया गया है.

वित्त मंत्री निर्मलासीतारमण और सांसद संजय झा (ETV Bharat)

सर्वदलीय बैठक में उठा था मुद्दा: बता दें कि इस मुद्दे को सर्वदलीय बैठक में जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने उठाया था. साथ ही लोकसभा में भी सांसद रामप्रीत मंडल की ओर से ये मुद्दा उठाया था. जेडीयू की ओर से कहा गया था कि बिहार को केंद्र सरकार विशेष राज्य का दर्जा दे या फिर विशेष पैकेज दिया जाय.

ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

किन राज्यों को मिले हैं विशेष राज्य का दर्जा: वर्तमान में भारत में 11 राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा दिया गया है. जिनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड राज्य शामिल हैं.

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार (ETV Bharat)

किन राज्यों ने स्पेशल स्टेटस की मांग की: राज्य विशेष राज्य के दर्जे को लेकर बिहार के अलावा देश के चार राज्य भी लगातार मांग कर रहे हैं जिनमें ओडिशा, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और गोवा है. यह राज्य भी लगातार अपने राज्य के लिए विशेष पैकेज की मांग करते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 22, 2024, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details