पटना : महागठबंधन से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में एक बार फिर से नई सरकार तो बना ली लेकिन इसकी अग्निपरीक्षा आज होने वाली है, क्योंकि आज एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. आरजेडी और विपक्षी खेमा लगातार 'खेला' होने का दावा कर रहा है, जबकि सत्ता पक्ष का कहना है कि उसके पास 128 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. वहीं इसको लेकर रात भर गहमा-गहमी बनी रही. देर रात तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस भी पहुंची थी, जिस वजह से कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त आक्रोश देखने को मिला.
"बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे नीतीश कुमार. विधायकों का समर्थन तेजस्वी यादव और महागठबंधन को है. सत्ता पक्ष के विधायकों का नाम नहीं बताऊंगा. राज को राज ही रहने दीजिए, थोड़ी देर में तो परदा हट ही जाएगा"-भाई वीरेंद्र, विधायक, आरजेडी
"एनडीए के पास 128 विधायकों का समर्थन है. हम आसानी से बहुमत हासिल कर लेंगे. हमारे सभी विधायक एकजुट हैं. कहीं कोई परेशानी की बात नहीं है. विपक्ष अपने खेल में कामयाब नहीं होगा."- संजय झा, जेडीयू नेता सह पूर्व मंत्री, बिहार सरकार
कौन कितने पानी में :वर्तमान में दोनों खेमों की जो स्थिति है, उसके अनुसार एनडीए के पास कुल 128 विधायक हैं. इसमें से बीजेपी के 78, जेडीयू के 45, हम के 4 और निर्दलीय विधायक एक हैं. इधर महागठबंधन के सिर्फ 114 विधायक हैं. इसमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19 और वामपंथी दलों को 16 विधायक हैं. जरूरत पड़ने पर एआईएमआईएम के एक विधायक भी विपक्षी खेमे को अपना समर्थन दे सकते हैं.
फिर हो सकता है खेला : नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद से ही आरजेडी का खेला शुरू हो गया था. स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने अपना पद न छोड़ने और अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने की बात को लेकर एक बार फिर से पासा पलटने की कोशिश का संकेत दे दिया. उसके बाद से ही आरजेडी ने खेमेबाजी शुरू कर दी और कांग्रेस के विधायकों को सुरक्षित करने के लिए हैदराबाद भेज दिया गया.
फ्लोर टेस्ट पर सबकी निगाह: आरजेडी का दावा है कि जेडीयू में बड़ी सेंध मारी की जा रही है और फ्लोर टेस्ट से पता चल जाएगा कि कौन किस खेमे में है. इधर कांग्रेस के सभी विधायक हैदराबाद से तेजस्वी यादव के घर पर डेरा डाले रहे. वहीं रविवार को जेडीयू की बैठक से 4 विधायक गायब रहे. इसके बावजूद जेडीयू के सभी विधायक एकजुटता की बात करते हुए, तेजस्वी यादव या आरजेडी नेताओं के बयान को सिरे से खारिज कर रहे हैं.