बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार में कोसी-गंडक की तबाही, 16 जिले डूबे.. देखिए दिल दहलाने वाली तस्वीरें - BIHAR FLOOD - BIHAR FLOOD

Bihar Flood Situation बिहार में इन दिनों हर तरफ कोसी, गंडक, गंगा और बागमती ने कोहराम मचा रखा हैं. अचानक से लाखों जिंदगी बेघर हो गई हैं. 16 जिलों के करीब 4 लाख सड़कों पर आ गए हैं. ऐसे में लोगों को अब 2008 वाला प्रलय आने का डर सता रहा है. पढ़ें बाढ़ की ग्राउंड रिपोर्ट

Bihar Flood Situation
बिहार में बाढ़ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2024, 7:24 PM IST

पटना: बिहार में पिछले 72 घंटे से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. नेपाल के रास्ते बिहार आ रही नदियों ने तबाही मचा रही है. उत्तर बिहार के 16 जिलों के 31 प्रखंड के करीब 4 लाख लोगों के घर देखते ही देखते डूब गए. कोसी, गंडक, गंगा, बागमती, कमला बलान समेत कई नदियां उफान पर हैं. दवाब बढ़ने से आधा दर्जन तटबंध टूट गए हैं.

फिर वही तबाही, फिर वही मंजर :बिहार में बाढ़ से तबाही हर दिन भयावह होती जा रही है. लोगों को 2008 की कुसहा त्रासदी का डर सताने लगा है. दरअसल, आज से 16 साल पहले 18 अगस्त 2008, नेपाल ने करीब 2 से तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा था. जिसके बाद कोसी नदी का विकराल रूप देखने को मिला था. नदी ने अपनी धारा बदली और तीन जिले सुपौल, सहरसा और मधेपुरा के गांव डूब गए. करीब 526 लोगों की मौत हुई थी.

'याद करने पर रूह कांप जाती है’ : सुपौल जिले के हरिराम सिंह (62) जैसे किसानों के घर डूब गए, खेतों में बालू भर गया, पशु बह गए. हरिराम बताते हैं कि, ''मैं उन दिनों को याद नहीं करना चाहता हूं, उन दिनों को याद कर रूह कांप जाती है.''

इस बार बड़ा खतरा क्यों है? : लेकिन सवाल यह है कि इस बार बाढ़ का खतरा 2008 से ज्यादा क्यों है. दरअसल शनिवार की रात कोसी नदी पर बीरपुर बराज से करीब 6.61 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जो पिछले 56 सालों में सबसे अधिक है. 2008 से यह कही ज्यादा है. लेकिन 1968 में कोसी बराज से 7.88 लाख क्यूसेक, जबकि वाल्मिकीनगर बैराज से 5.62 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था.

बिहार में कोसी का कोहराम (Etv Bharat)

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मिले सम्राट चौधरी : इस बीच सोमवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की. सम्राट चौधरी ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री को बिहार में बाढ़ के हालात से अवगत कराया. उन्होंने कोसी नदी पर भारतीय क्षेत्र में एक उच्च क्षमता वाले बराज के निर्माण की मांग की.

बिहार में बाढ़ (Etv Bharat)

पानी घटी, परेशानी नहीं : हालांकि, जल प्रलय के बीच, राहत वाली राहत वाली खबर भी आई है. सुपौल जिले के वीरपुर के कोसी बैराज और बगहा जिले के वाल्मीकिनगर के गंडक बैराज पर जलस्तर में कमी आयी है. जल संसाधन विभाग के आंकड़ों की माने तो सोमवार सुबह 6 बजे वीरपुर बैराज में कोसी का जल स्तर 2,65,530 क्यूसेक था, लेकिन चार घंटे बाद सुबह 10 बजे यह घटकर 2,54,385 क्यूसेक हो गया. वहीं वाल्मीकिनगर बैराज में भी गंडक का जलस्तर सुबह 10 बजे घटकर 1,55,600 लाख क्यूसेक हो गया.

बाढ़ की दिल दहलाने वाली तस्वीरें (Etv Bharat)

16 जिले, 4 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित :इस बीच, आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों की माने तो प्रदेश की सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. कोसी, गंडक, महानंदा, बागमती और गंगा समेत सभी नदियों के जल स्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. जिससे 16 जिलों के 31 प्रखंडों में 152 ग्राम पंचायतों के करीब 4 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित है.

नाव से सुरक्षित स्थान पर जाते बाढ़ पीड़ित (Etv Bharat)

NDRF-SDRF टीमें तैनात :वहीं बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की 19 टीमों को तैनात किया गया है. 630 नावों का परिचालन किया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 18 सामुदायिक रसोई केन्द्र का संचालन हो रहा है. 43 राहत शिविर में 11 हजार से अधिक बाढ़ शारणार्थी शरण लिये हुए है. दवाओं के साथ डॉक्टर की टीम भी तैनात है. पशुओं के लिए भी दवा और चारा की व्यवस्था की गई है.

बिहार के 16 जिले डूबे (Etv Bharat)

''19 टीमों को तैयार किया गया है, जिसमें से 14 टीम बिहार के हैं. तीन टीम बनारस और दो टीम झारखंड से बुलाई गई है. हमारी टीमें लगातार बचाव कार्य कर रही है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.''- सुनील कुमार सिंह, कमांडेंट 9वी बटालियन एनडीआरएफ, बिहटा

24x7 तटबंधों की निगरानी : जल संसाधन विभाग के मुताबिक, 24 घंटे तटबंधों की निगरानी की जा रही है. लेकिन विभाग के दावों के बीच पिछले 24 घंटे में आधा दर्जन से अधिक तटबंध टूट चुके हैं. हालांकि जल संसाधन विभाग इंजीनियरों की फौज लगाता अपना काम कर रहे हैं. बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

''कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात है. प्रशासन चौकसी बरत रहा है. दो दिन पहले करीब 6,61,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिस कारण प्रदेश के निचले इलाकों में स्थिति गंभीर है. हर जगह लोग सतर्क हैं और आपदा प्रबंधन की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, घबराने की जरूरत नहीं है."- विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री

हेल्पलाइन नंबर जारी : 0612-2294204

ट्रोल फ्री नंबर :10790

ये भी पढ़ें : 'चुनावों में भइया-भाभी, चाचा-चाची..' नौतन के कई गांव टापू में तब्दील, राहत की उम्मीद में पथराई आंखें, सुनाई आप बीती - Bihar Flood

ये भी पढ़ें : बाढ़ के पानी में बहकर आए अजगर, कोबरा और.. देखते ही खड़े हो जाएंगे रोंगटे - Bihar Flood

ये भी पढ़ें : लकड़ी के लिए युवा लगा रहे उफनाती गंडक में मौत का स्टंट, बाढ़ के कारण बगहा में बढ़ा संकट - Flood In Bagaha

ये भी पढ़ें : न नाव मिली न ठांव, टापू बन चुके गांव में घिरे लोग, चारा लाने गई बेतिया प्रशासन की लाइसेंसी नाव - Bihar Flood

ABOUT THE AUTHOR

...view details