पटना :बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. इस पर औपचारिक रूप से मुहर भी लग गई है. केंद्र में राजेंद्र सिंह भट्टी (आरएस भट्टी) को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने जा रही है. वह सीआईएसएफ के डीजी के पद पर नियुक्त होने जा रहे हैं.
राजविंदर सिंह भट्टी का इंतजार हुआ खत्म :लंबे समय से बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी को लेकर कयास लगाया जा रहे थे. बिहार सरकार ने राजविंदर सिंह भट्टी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए एनओसी दे दिया था. पिछले कुछ दिनों से राजविंदर सिंह भट्टी केंद्र सरकार में नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे. भारत सरकार ने औपचारिक रूप से राजविंदर सिंह भट्टी को सीआईएसएफ के डीजी पद पर नियुक्त करने का फैसला लिया है.
कार्यकाल खत्म होने से पूर्व छोड़ना पड़ा डीजीपी का पद :आईपीएस अधिकारी आरएस भट्टी 18 दिसंबर 2022 को बिहार के डीजीपी बने थे. डीजीपी के तौर पर राजविंदर सिंह भट्टी का कार्यकाल 30 सितंबर 2025 तक का था. राजविंदर सिंह भट्टी के समक्ष बिहार को अपराध मुक्त करने की चुनौती थी. लेकिन, डीजीपी के कार्यकाल को 2 साल भी नहीं बीते कि बिहार में नए डीजीपी की तलाश शुरू हो गई. वर्तमान डीजीपी ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने को लेकर स्थिति साफ हो गई.
कौन हैं RS भट्टी? : राजविंदर सिंह भट्टी 1990 बैच के आईपीएस ऑफिसर है. उनकी छवि एक कड़क अफसर की है. सितम्बर 2005 में राजविंदर सिंह भट्टी सिवान के एसपी बने थे. चुनाव के वक्त शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर वह चर्चा में आए थे. यही नहीं जब उन्होंने बिहार में डीजीपी का प्रभार संभाला तब उन्होंने पुलिस से कहा था, 'अगर क्रिमिनल को नहीं दौड़ाओगे, तो क्रिमिनल आपको दौड़ाएंगे'