कोटा.शहर में शनिवार रात को एक और कोचिंग छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है. यह कोचिंग छात्र महावीर नगर तृतीय में पीजी में रह रहा था. यहां पर उसने सुसाइड किया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में रखवाया है. छात्र बीते 2 सालों से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था.
अब तक 9 छात्रों ने दी जान :महावीर नगर थाना अधिकारी महेंद्र मारू ने बताया कि उन्हें 9:30 बजे इस संबंध में सूचना मिली थी. मृतक बिहार निवासी 17 साल का छात्र है. सूचना पर हम सम्राट चौक स्थित मकान में पहुंचे. मकान मालिक का कहना है कि छात्र को नहीं देखने पर उन्होंने दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उसने गेट नहीं खोला. इसके बाद ही पुलिस को सूचना दी थी. सीआई महेंद्र मारू का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में लड़के के परिजनों को सूचना दे दी है, उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रिया होगी. कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड क्यों किया, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. मौके पर से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. बता दें कि ये इस साल की 9वीं घटना है.