छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बजट सत्र के पहले दिन गरजे भूपेश, कहा- हम एटीएम थे, ये बैंक गए, सीधा पैसा अडानी को जाता है

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2024, 4:46 PM IST

Bhupesh Baghel taunt on BJP: भूपेश बघेल ने विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. पूर्व सीएम ने बीजेपी पर छत्तीसगढ़ का पैसा अडानी के खाते में भेजने का आरोप लगाया.

bhupesh baghel
भूपेश बघेल

बजट सत्र के पहले दिन गरजे भूपेश

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. भूपेश बघेल ने राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर भी कहा कि, राज्यपाल के अभिभाषण में कुछ भी नया नहीं है. सरकार का विजन अभिभाषण में नहीं है. इसके साथ ही पूर्व सीएम ने बीजेपी पर छत्तीसगढ़ का पैसा अडानी के खाते में भेजने का आरोप लगाया.

बीजेपी पर अडानी की खाते में पैसा भेजने का आरोप: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "भाजपा सरकार होर्डिंग में है. ये सरकार किसानों को धान का दाम 3100 रुपए की दर से नहीं दे रहे. किसान दर-दर भटक रहे हैं. राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त सरकार ने नहीं दी है. हम किसानों के लिए आम जनता के लिए एटीएम थे. यह तो बैंक बन गए हैं, सीधा पैसा अडानी को जाता है. न तो बीजेपी ने किसानों को पैसा दिया, ना महतारी वंदन के तहत पैसा महिलाओं को मिला. पिछले सत्र में महतारी वंदन योजना की बात बढ़-चढ़कर की गई थी. लेकिन अब तक लागू नहीं किया गया है."

बीजेपी योजनाओं का नाम बदलने का करती है काम: आगे भूपेश बघेल ने कहा कि, महतारी वंदन की बात राज्यपाल के अभिभाषण में कही गई थी. हालांकि लेकिन एक भी महिला को लाभ नहीं मिला है. राज्यपाल के अभिभाषण में कुछ भी नया नहीं है, सरकार का विजन अभिभाषण में नहीं है. राजिम पुन्नी मेला राजपत्र में प्रकाशित है लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण में बदले हुए नाम का जिक्र किया गया." इस बीच योजनाओं के नाम बदले जाने पर भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा. बीजेपी ने कहा कि इस सरकार का काम ही यही है, योजनाओं का नाम बदलना."

बता दें कि सोमवार को विधानसभा में बजट सत्र का पहला दिन था. इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला. साथ ही बीजेपी पर छत्तीसगढ़ का पैसा अडानी के खाते में भेजने का आरोप लगाया. भूपेश बघेल के आरोप पर बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है.

बजट को लेकर ओपी चौधरी पर भूपेश बघेल का पलटवार, मंदिर निर्माण को लेकर पीएम मोदी को भी घेरा
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2024 आज से शुरु, जानिए राज्यपाल के अभिभाषण की मुख्य बातें
महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन शुरू, विवाह प्रमाण पत्र या फोन नंबर नहीं है, ऐसे करें आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details