मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिला मुख्यालय के गांधी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंका. भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की नीतियों और बयानों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. केसरवानी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी लगातार भारत की संस्कृति और हिंदू धर्म के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे देश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हो रही है.
देश की छवि खराब करने का आरोप: अनिल केसरवानी ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर कहते हैं कि सिखों को भारत में धार्मिक आजादी नहीं है. यह बयान भारत की छवि को खराब करने वाला है. राहुल अपने कर्तव्यों को सही ढंग से निभाने में असमर्थ हैं. उनके बयानों से देश की अखंडता और एकता पर आघात हो रहा है. राहुल गांधी की यह हरकतें उनके हिंदू विरोधी मानसिकता को उजागर करती हैं.
राहुल गांधी ओबीसी और जातिगत मुद्दों पर ऐसे बयान दे रहे हैं, जो समाज को विभाजित कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ओबीसी समुदाय से आते हैं. उनकी सरकार ने इस वर्ग को सशक्त करने का काम किया है, लेकिन राहुल गांधी का उद्देश्य समाज को जातीय आधार पर विभाजित करना है. -डॉ रश्मि सोनकर, बीजेपी नेता
कांग्रेस ने किया पलटवार: इसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सौरभ मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार पूरी तरह से असफल हो चुकी है. हाल ही में हुए अपराधों से स्पष्ट है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है, लेकिन भाजपा इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए धर्म और जाति की राजनीति कर रही है. बीजेपी केवल धार्मिक भावनाओं को भड़काकर जनता का ध्यान असली मुद्दों से हटाना चाहती है.
बीजेपी ने दी चेतावनी: प्रदर्शन के दौरान भाजपा ने राहुल गांधी को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने अपने बयान वापस नहीं लिए तो पार्टी देश भर में ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करेगी. वहीं, कांग्रेस ने इस प्रदर्शन को भाजपा की नाकामी छिपाने की कोशिश बताया.