बिलासपुर: बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की दोपहर को अजब गजब घटना घटी. यहां एक युवक स्पाइडरमैन का ड्रेस पहनकर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया. वह रेलवे स्टेशन पर वीडियो बनाने पहुंचा था. जिसके बाद आरपीएफ की टीम को पता चला और आरपीएफ के जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया. स्पाइडर मैन के गेटअप में पहुंचे शख्स को देख लोग भी हैरत में पड़ गए. लोगों ने युवक को स्पाइडर मैन की भेष में स्टेशन पर घूमते देखा तो उसे देखते रह गए.
आरपीएफ ने स्पाइडरमैन बने युवक को पकड़ा: बिलासपुर स्टेशन पर स्पाइडर मैन के ड्रेस में आया युवक यहां पर वीडियो और रील बनाने के लिए आया था. इससे पहले कि वह इस तरह का वीडियो बना पाता उसे आरपीएफ के जवानों ने पकड़ लिया. युवक ने पूछताछ में बताया कि वह सोशल मीडिया पर वीडियो बनाता है और वह स्पाइडर मैन से प्रेरित है. वह स्पाइडर मैन के रूप में पब्लिसिटी हासिल करना चाहता था. इसलिए उसने इस हरकत को अंजाम दिया.
रील और वीडियो के शौक ने कराई फजीहत: युवक के रील और वीडियो के शौक ने उसकी फजीहत कराई. अगर वह स्पाइडर मैन के गेटअप में रेलवे स्टेशन पर नहीं आता और वीडियो बनाने का प्रयास नहीं करता तो उसे आरपीएफ की टीम नहीं पकड़ती.
आरपीएफ अधिकारियों ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ा: आरपीएफ के अधिकारियों ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया. RPF के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर वीडियो और रील बनाना प्रतिबंधित है. इस घटना में शामिल युवक का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं था इसलिए आरपीएफ की टीम ने उसे कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया.