छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

भूपेश बघेल को नहीं चुनाव आयोग पर भरोसा, ट्वीट कर कहा, ''बहुत सी मशीनों के बदल गए नंबर'' - lok sabha election results 2024

राजनांदगांव लोकसभा सीट से मैदान में उतरे भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है. बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि फार्म 17 सी में जो जानकारी मशीनों को लेकर दी गई थी. अब उन मशीनों के नंबर बदल दिए गए हैं.

lok sabha election results 2024
बहुत सी मशीनों के बदल गए नंबर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 3, 2024, 10:02 PM IST

रायपुर: राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. शिकायत करने वालों में भूपेश बघेल के अलावा बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव भी शामिल हैं. दोनों लोगों ने अपनी शिकायत में कहा है कि ''निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई पोलिंग मशीन के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और VVPAT के नंबर में अल्फ़ाबेट की त्रुटि शामिल करने पर अधिक मशीनों के नंबर ग़लत हैं. राजनांदगाव में फार्म 17 c में दिए गए नंबर और चुनाव आयोग की ओर से दी गयी इवीएम के vvpat के नंबर में अंतर है. चुनाव आयोग को इसपर संज्ञान लेना चाहिए.''

भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव ने की शिकायत:भपेश बघेल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि'' चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए कि किन परिस्थितियों में मशीनें बदली गई हैं. चुनाव परिणाम पर होने वाले असर के लिए कौन ज़िम्मेदार होगा? बदले हुए नंबरों की सूची बहुत लंबी है पर एक छोटी सूची आप सबके अवलोकनार्थ संलग्न है.'' मतगणना से ठीक पहले भूपेश बघेल का ये ट्वीट अब सियासी बवाल खड़ा कर सकता है.

राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत: मशीनों के नंबर बदले जाने को लेकर कांग्रेस ने इसकी शिकायत भी चुनाव आयोग से की है. बघेल ने कहा है कि ''लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले 08 विधानसभा क्षेत्र 25-कोटा, 28-तखतपुर, 29-बिल्हा, 30-बिलासपुर, 31-बेलतरा, 32-मस्तुरी एवं 26 लोरमी व 27-मुंगेली के चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराई गई, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वी.वी.पैट से संबंधित दस्तावेज और कुल 2251 मतदान केन्द्रों के मतदान दलों द्वारा प्रदान की गई, प्रारूप 17C का मिलान करने पर उसमें असमानता पाई गयी है. संयुक्त रूप से कुल 611 गडबड़ियों पायी गई हैं.''

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट: सभी 11 लोकसभा सीटों पर 1720 राउंड में होगी वोटों की गिनती - Lok Sabha election results 2024
काउंटिंग का काउंटडाउन शुरु, सुबह 8 बजे से शुरु होगी वोटों की गिनती, केंद्रीय सुरक्षा बल की 33 कंपनियां तैनात - LOK SABHA ELECTIONS 2024
एग्जिट पोल है मोदी POLL, राहुल गांधी होंगे अगले प्रधानमंत्री, इंडी गठबंधन को मिलेगी 295 से ज्यादा सीटें: दीपक बैज - Victory Of India Alliance

ABOUT THE AUTHOR

...view details