भोपाल में श्रद्धा मर्डर जैसा कांड, गला दबाकर पत्नी की हत्या, शव के 14 टुकड़े किये, हालत देख पुलिस भी सन्न - bhopal wife brutally murdered - BHOPAL WIFE BRUTALLY MURDERED
राजधानी भोपाल में सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है. हैवान पति ने चरित्र संदेह में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी पर दरिंदगी इतनी सवार थी कि उसने पत्नी के शव के 14 टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिये. इस जघन्य हत्या से पुलिस तक हैरान रह गई.
भोपाल। राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने का मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव के 14 टुकड़े करके अलग-अलग जगह फेंक दिए. कुछ टुकड़ों को उसने जला दिया तो कुछ को दफना दिया. युवती के गायब होने के बाद उसकी बहन ने उसकी गुमशुदगी निशातपुरा थाने में दर्ज की गई. गुमशदगी दर्ज होने के बाद से आरोपी पति गायब हो गया था. उसके बाद से हो वह पुलिस के संदेह के घेरे में आ गया. पुलिस ने उसे पकड़ कर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई है तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया. उसके निशानदेही पर युवती के शव को बरामद कर लिया है.
भोपाल में पति ने की पत्नी की हत्या (Etv Bharat)
10 दिन से गायब थी महिला, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
राजधानी भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र की एसडीओपी मंजू चौहान ने बताया कि ''थाना क्षेत्र में अपनी बहन के घर रह रही सानिया खान की गुमशुदगी 21 मई को दर्ज कराई गई थी. गुमशदगी दर्ज होने के बाद से ही उसका पति नदीमउद्दीन उर्फ मुन्ना गायब था. नदीम के गायब होने के बाद पुलिस को उस पर शक हो गया था. जब पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की तो शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह किया, पर जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो आरोपी टूट गया गया. उसने पिछले शनिवार यानि 25 मई को पत्नी सानिया खान की हत्या करना कबूल लिया. साथ ही शव के 14 टुकड़े करके शव को जलाकर फेंकने की बात भी स्वीकार की. पुलिस ने इटखेड़ी थाना क्षेत्र से सानिया के शव को बरामद कर लिया है.''
इस पूरे मामले में शरुआती पूछताछ ने सामने आया है कि सानिया नानी के घर परेवाखेड़ा में रहती थी. सानिया की शादी वहां रहने वाले नदीम से साल 2020 में हुई थी. नदीम ऑटो चलाने का काम करता है और शादी के वक्त दहेज में जरूरत के तमाम सामान दिए थे. इसके बाद भी नदीम ने शादी के 5 दिन बाद से ही बाइक की मांग करना शुरू कर दिया. वह आए दिन उसे घर से निकाल दिया करता था. नदीम पहले भी चरित्र संदेह के चलते कई बार सानिया के साथ मारपीट कर चुका है. इसके बाद नदीम ने सानिया को मिलने के लिए बुलाया और इस पूरी घटना को अंजाम दिया था.
राजधानी भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र की एसडीओपी मंजू चौहान ने बताया की ''चरित्र संदेह के चलते महिला की उसके पति ने हत्या कर दी. इसके बाद शव को ऑटो में ले जाकर जला दिया. जबकि कुछ बॉडी पार्ट्स को उसने दफनाने की कोशिश की. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने खंती से महिला की खोपड़ी, पैर और पसली के 14 छोटे-छोटे टुकड़े बरामद किए हैं.'' पति की ऐसी क्रूरता देखकर पुलिस सहित गांव के लोग हैरान हैं.