भोपाल: मध्य प्रदेश में गीता जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के लाल परेड मैदान में संपन्न हुआ. जहां प्रदेश भर से आए 3,721 पुरोहितों ने एक साथ गीता पाठ कर गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया. इस अवसर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत दोनों डिप्टी सीएम व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधियों ने सीएम को विश्व में इतनी बड़ी संख्या में बिना रुके गीता का पाठ करने का प्रमाण पत्र सौंपा.
गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधियों ने बताया कि "इससे पहले ऐसा रिकार्ड यूएसए की एक हिंदू संस्था के नाम था. जहां करीब 1300 लोगों ने एक साथ 5 मिनट तक ग्रंथों का सस्वर वाचन किया था.
मध्य प्रदेश में बना गीता पाठ का वर्ल्ड रिकार्ड (ETV Bharat) परमाणु बम बनाने वाले को गीता से मिला ज्ञान
सीएम डॉ. यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "आज गूगल में सबसे अधिक सर्च किया जाने वाला शब्द गीता है. विश्व के लोग इसे पढ़ना चाहते हैं. इसके बारे में जानकारी लेना चाहते हैं. सीएम ने आगे कहा कि जापान में जिस परमाणु बम की वजह से विभीषिका हुई. इस घटना के बाद परमाणु बम का अविष्कार करने वाले ओमेन हाईजा विक्षिप्तता की स्थिति में पहुंच गए थे. उन्हें लगा कि उनसे बहुत बड़ा पाप हो गया है. ऐसे में वो अपने जीवन पर ही प्रश्न चिन्ह खड़ा करने लगे.
वो इससे छुटकारा पाने के लिए विश्व के हजारों लोगों से मिले, लेकिन उनकी बीमारी का समाधान नहीं हुआ. इसके बाद उनको भारत के एक सन्यासी ने कहा कि आप गीता का पाठ करो. इससे आपकी सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा. इसके बाद उन्होंने संस्कृत सीखी, गीता के श्लोकों का पाठ किया. जिसके बाद उनके मन में चल रहे द्वंद्वात्मक विचारों का अंत हुआ."
जैसा करम करेगा इंसान, वैसा फल देगा भगवान
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्लने कहा कि "जैसे कर्म करेगा इंसान, वैसा फल देगा भगवान, ये है गीता का ज्ञान. उन्होंने कहा कि हमको इसी ज्ञान को दिमाग में बिठाकर उसे अपने ह्रदय में स्थापित करना है. आज मुख्यमंत्री के प्रयास से मध्य प्रदेश में गीता पाठ का विश्व रिकार्ड बन रहा है. मध्य प्रदेश से प्रेरणा लेकर दूसरे राज्यों में ऐसे आयोजन करने की योजना बना रहे हैं." भोपाल के प्रभारी मंत्री चैतन्य कश्यप ने कहा कि "गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है कि अपना कर्म करते रहो, फल की इच्छा मत करो. श्रीकुष्ण कुरुक्षेत्र में अर्जुन को दिए गए उपदेशों को वेदव्यास के द्वारा हम तक पहुंचाया गया है."
क्यूआर कोड से हुई गिनती
भोपाल गीता पाठ बनाने के लिए यहां आए पुरोहितों को क्यूआर कोड वाला बैंड उनके हाथों में पहनाया गया. सबसे फार्म भराए गए. इसमें उनके खाता संख्या, मोबाइल नंबर व नाम सहित अन्य जानकारियां मांगी गई थी. साथ ही रजिस्ट्रेशन कराने वाले पुरोहितों को 2500 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने के निर्देश भी दिए गए हैं.
पुरोहितों के हाथ में पहने गए क्यूआर कोड से ही इनकी गणना की गई. राजधानी में हुए मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश भर से पुरोहित आए हुए थे. इसके साथ जिला स्तर पर भी गीता पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया. उज्जैन में 5108 विद्यार्थियों ने एक साथ गीता पाठ किया. अन्य जिलों में इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था.