भोपाल।कांग्रेस सांसदराहुल गांधी के संसद में हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयान के बाद पहली बार शंकराचार्य ने इस पर अपना पक्ष रखा है. द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने राहुल गांधी के हिदू धर्म को लेकर दिए गए बयान का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि ''लोकसभा में जिस तरह से उन्होंने सभी हिंदूओं को लेकर जो टिप्पणी की है, उसे हम गलत समझते हैं. उन्हें सार्वजनिक रुप से ऐसा नहीं करना चाहिए, फिर सफाई देनी पड़ती है. हिंदू हिंसक होता है आप ये कह रहे हैं, हिंदू शब्द का अर्थ ही है हिंसा से दूर रहना. RAHUL GANDHI LOK SABHA SPEECH ON HINDU
शंकराचार्य का राहुल को सबक, समझो हिंदू कौन हैं
शंकराचार्य सदानद सरस्वती ने कहा है कि, ''हिंदू शब्द का अर्थ ही है हिंसा से दूर रहना. उन्होंने कहा कि, न पक्ष न विपक्ष, साधू निष्पक्ष रहता है. हिंदू समाज को भी ये देखना होगा कि हिंदू धर्म कहां सुरक्षित है. किनके हाथों में सुरक्षित है.'' शंकराचार्य ने कहा कि ''राहुल गांधी ने लोकसभा ने जो कहा वो सभी हिंदूओं को इस तरह से कह देना हम इसे गलत मानते हैं. सार्वजनिक रुप से ऐसा नहीं करना चाहिए फिर सफाई देनी पड़ती है कि मेरा ये अर्थ नहीं था. हिंदू हिंसक होता है आप ये कह रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि उनके अतिरिक्त कोई भी कहेगा हम निंदा करेंगे.
हिदूओं को विचार करना होगा हम कहां सुरक्षित हैं
शकराचार्य सदानंद सरस्वती ने कहा कि, ''हर पार्टी में हिंदू है. हम हिंदूओं को विचार करना चाहिए हमारी सुरक्षा हमारे धर्म की रक्षा किस रुप में कर सकते हैं. ये बहुत विचारणीय प्रश्न है. हमारा सिद्धान्त प्राचीन सिद्धान्त है, धर्मानुसार राजनीति होनी चाहिए. जितने विकल्प हैं आजमाए जा रहे हैं सब में निष्फल हुए. जब धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ, पाकिस्तान अलग हो गया तब हिदुस्तान को हिंदुस्तान नहीं रहना चाहिए क्या.''
Also Read: |