भोपाल, भाषा-पीटीआई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ''शत्रु देश पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी अपने देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा नेता चाहते हैं.'' यादव भोपाल के आनंद नगर इलाके में एक राम मंदिर में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत ऐसे समय का साक्षी है कि जब मोदी चलते हैं, काम करते हैं और निर्णय लेते हैं तो दुनिया उनके फैसलों पर गौर करती है. PM Modi Popular in Pakistan.
पाक में भी मोदी जैसा नेता चाहते हैं इमरान
पीएम मोदी इस समय दुनिया से पॉपुलर लीडरों में से एक हैं. हर कोई उनके काम करने की शैली और लीडरशिप का दीवाना है. उन्हीं में से एक है मध्य प्रदेश के सीए मोहन यादव. उन्होंने कहा, ''ये हम ही नहीं पड़ोसी देश भी कहते हैं. पाकिस्तान जैसे शत्रु देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि काश मोदी उनके नेता होते. (वह अपने लोगों से कहते हैं कि) हमें मोदी जी से सीखना चाहिए.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि ''राम के 17 लाख वर्ष बाद'' भी यह भावना है कि राम राज्य होना चाहिए. हर कोई राम जैसा पुत्र चाहता है.''