भोपाल/उज्जैन। मध्यप्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रविवार से पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरूआत की गई. इस सेवा की शुरूआत सबसे पहले देश भर से यहां पहुंचने वाले बाबा महाकाल के भक्तों के लिए की गई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में हेली सेवा का शुभारंभ किया. उज्जैन से ओमकारेश्वर तक हवाई यात्रा का संचालन किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाकर हवाई यात्रा का शुभारंभ किया. भोपाल और इंदौर से भी उज्जैन और ओमकारेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए भी उड़ान भरी जा सकती है. वहीं दो हेलीकॉप्टर उज्जैन से ओमकारेश्वर के लिए चलाए जाएंगे. जल्द ही भोपाल से भी हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा.
हेलिकॉप्टर से दर्शन के लिए यह रहेगा किराया
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भोपाल को अलग-अलग शहरों के बीच पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू करने के बाद प्रदेश के दोनों ज्योर्तिलिंगों को पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेलिकॉप्टर सेवा से जोड़ा जा रहा है. हालांकि हेलिकॉप्टर एक दिन में कितने फेरे लगाएगा इसका शेड्यूल फिलहाल जारी नहीं किया गया है लेकिन इसका किराया तय कर दिया गया है.
- इंदौर से उज्जैन तक हेलिकॉप्टर से जाने के लिए 4524 रुपये किराया रहेगा.
- इंदौर से ओमकारेश्वर मंदिर जाने के लिए 5274 रुपये किराया रहेगा.
- इंदौर से उज्जैन और ओमकारेश्वर मंदिर की यात्रा करने पर 12 हजार 524 रुपये का भुगतान करना होगा.
ऑनलाइन कर सकेंगे बुकिंग
हेलिकॉप्टर से ज्योतिर्लिंग दर्शन करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एविएशन की साइट से की जा सकेगी. अभी इसकी शुरूआत इंदौर से महाकालेश्वर और ओमकारेश्वर तक की जा रही है. साथ ही उज्जैन से ओमकारेश्वर के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवा मिलेगी. विमानन विभाग के आयुक्त चंद्रमौलि शुक्ला का कहना है कि "इसका शेड्यूल सोमवार से लागू कर दिया जाएगा. इसके आधार पर ही हेलिकॉप्टर कितने फेरे लगाएंगे यह भी तय होगा. इसका रिस्पांस कैसा आता है, इसको देखते हुए प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी इसकी शुरूआत की जाएगी.इस सेवा के लिए एक दिन में 2 हजार से ज्यादा लोगों ने कॉल कर इस सेवा की जानकारी ली है."
अन्य धार्मिक स्थल भी हवाई सेवा से जुड़ेंगे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में हेलीकॉप्टर सेवा के शुभारंभ अवसर पर कहा कि "आने वाले दिनों में हेलीकॉप्टर की संख्या और बढ़ाई जाएगी साथ ही प्रदेश के अन्य धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को भी हवाई यात्रा से जोड़ा जाएगा."