दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु: बुजुर्ग महिला की हत्या, ड्रम में मिले कटे अंग - बेंगलुरु बुजुर्ग महिला की हत्या

Elderly woman murdered Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस को पैसे को लेकर हत्या की आशंका है.

Murder of elderly woman in Bengaluru (Photo ETV Network)
बेंगलुरु में बुजुर्ग महिला की हत्या (फोटो ईटीवी नेटवर्क)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 26, 2024, 10:37 AM IST

बेंगलुरु:बदमाशों ने अकेली रह रही एक बुजुर्ग महिला के हाथ-पैर काटकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. दरिंदे हत्यारों ने शव को ड्रम में फेंक दिया और फरार हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना रविवार को प्रकाश में आई. पुलिस ने संदेह जताया है कि पैसों के कारणों से परिचितों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना में निसर्ग लेआउट, केआर पुरा की रहने वाली बुजुर्ग महिला सुशीलम्मा (65) की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में वृद्धा के परिचित दिनेश को हिरासत में लिया. शव का पता तब चला जब स्थानीय लोगों की नजर निसर्ग लेआउट के घरों की गली में रखे 10 लीटर क्षमता वाले ड्रम पर पड़ी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. चिक्कबल्लापुर जिले की सुशीलम्मा पिछले 10 साल से निसर्ग लेआउट में रह रही थी.

वृद्धा का एक बेटा और दो बेटियां हैं. संपत्ति बिक्री से मिले 8 लाख रुपये से दादी किराये पर मकान लेकर अपने बच्चों से अलग रह रही थी. उसी बिल्डिंग में उसकी सबसे छोटी बेटी भी रहती थी और उसका बेटा पास के घर में रहता था. बेटा हर महीने मां को 2-3 हजार रुपए देता था. बीजेपी में सक्रिय कार्यकर्ता रहीं सुशीलम्मा पहले भी चुनाव प्रचार कर चुकी हैं.

इसी दौरान दिनेश से उसका परिचय हुआ. वह अक्सर अपनी दादी के घर आता-जाता था. पुलिस ने कहा कि हत्या का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. आशंका है कि दिनेश ने पैसों के लिए वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दिनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की. फोरेंसिक प्रयोगशाला विशेषज्ञों और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रमन गुप्ता, व्हाइटफील्ड डीसीपी शिवकुमार ने घटनास्थल का दौरा कर निरीक्षण किया. इस संबंध में केआर पुरा थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: शख्स ने SI को बोनट से घसीटा, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details