बेंगलुरु:बेंगलुरु के सुब्रमण्यपुरम पुलिस स्टेशन में एक 21 वर्षीय कालेज की छात्रा संदिग्ध हालत में अपने घर के बाथरूम के अंदर मृत पाई गई. पुलिस ने कहा कि उसकी गर्दन और हाथ की कलाई पर कटे के निशान थे. हाथ और गर्दन कटने के बाद अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई. बेंगलुरु साउथ डिवीजन के डीसीपी लोकेश भारमप्पा जगलसर ने कहा कि सुब्रह्मण्यपुर पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.
लड़की की मां, जो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ने कहा कि उनकी बेटी के पास अपना जीवन समाप्त करने की मानसिकता नहीं थी. उन्होंने कहा, 'किसी ने उनकी बेटी की हत्या की है. मैंने अपनी बेटी को बहादुरी से जीना सिखाया, वह आत्मघाती नहीं है. वो मुझे रोज कॉलेज से आते ही मैसेज करती थी. कल भी वह करीब डेढ़ बजे घर आई थी. तीन बजे तक वह ठीक थी. उसके बाद किसी ने उसकी हत्या कर दी'.