रामनगर (उत्तराखंड):टाइगर रिजर्व से सटे रामनगर तराई पश्चिमी के फाटो पर्यटन जोन इन दिनों लगातार लोकप्रिय होता जा रहा है. दरअसल, लगातार पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान जंगल के राजा बंगाल टाइगर के दर्शन हो रहे हैं. बंगाल टाइगर कभी जंगलों में सैर करता तो कभी गर्मी से बचने के लिए बनाए गए वाटर होल्स में नहाता हुआ पर्यटकों को दिखाई दे रहा है. बंगाल टाइगर को देखकर पर्यटक भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे वन्य जीव भी गर्मी से बचने के लिए वन विभाग द्वारा बनाए गए वाटर होल्स (मैन मेड) या नेचुरल वाटर होल्स में गर्मी से बचने के लिए नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन दिनों फाटो पर्यटन जोन में जाने वाले पर्यटकों को बंगाल टाइगर के अक्सर दर्शन हो रहे हैं. खास बात ये है कि गर्मी से बचने के लिए बंगाल टाइगर अक्सर वाटल होल्स या उनके इर्द-गिर्द ही नजर आ रहे हैं. इससे फाटो पर्यटन जोन पूरे क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बन रही है.
वरिष्ठ नेचर गाइड संजय छिम्वाल का कहना है कि तराई पश्चिमी के फाटो पर्यटन जोन में वन्यजीवों की काफी गतिविधियां रहती हैं. क्योंकि यह कॉर्बेट पार्क से सटा हुआ क्षेत्र है. गर्मी के कारण फाटो पर्यटन जोन में कृत्रिम वाटर होल्स में अक्सर टाइगर, टाइग्रेस और उसके शावक दिखाई दे रहे हैं. इन दृश्यों का पर्यटक भी लुत्फ उठा रहे हैं.