दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल कोयला घोटाला: CBI ने ECL के पूर्व जीएम समेत 3 और लोगों को किया गिरफ्तार - Bengal Coal Scam - BENGAL COAL SCAM

Bengal Coal Scam: बंगाल कोयला घोटाला सुर्खियों में है. केंद्रीय एजेंसी सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) चार साल 2020 से इस मामले की जांच कर रही है. मामले के सिलसिले में पहले भी कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में जांच एजेंसी ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

BENGAL COAL SCAM
सीबीआई (IANS)

By IANS

Published : Jun 26, 2024, 2:06 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के कोयला तस्करी मामले में बुधवार को CBI ने कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से एक की पहचान ईसी के पूर्व महाप्रबंधक अमित कुमार धर के रूप में हुई है. अन्य दो कोयला व्यापारी हैं, जिनकी पहचान केंद्रीय एजेंसी द्वारा अभी तक उजागर नहीं की गई है.

तीनों को बुधवार को पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय वकील उनकी सीबीआई हिरासत की मांग करेंगे. गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों के नाम सीबीआई की चार्जशीट में दर्ज हैं. सूत्रों ने बताया कि तीनों व्यक्तियों को मंगलवार को पूछताछ के लिए मध्य कोलकाता स्थित सीबीआई के निजाम पैलेस कार्यालय में बुलाया गया था, जिसके बाद वे पेश हुए.

रात भर की पूछताछ के बाद सीबीआई ने बुधवार सुबह उन्हें हिरासत में ले लिया. 21 जून को सीबीआई ने कोयला तस्करी मामले में ईसीएल के मौजूदा महाप्रबंधक नरेश चंद्र साहा और सिविल ठेकेदार अश्विनी कुमार को गिरफ्तार किया था. सूत्रों ने कहा कि लगातार हुई गिरफ्तारियां साबित करती हैं कि कोयला तस्करी रैकेट के सरगनाओं ने अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ईसीएल में किस तरह का नेटवर्क फैलाया था.

याद दिला दें कि सीबीआई ने 2020 में कोयला तस्करी मामले में अपनी जांच शुरू की थी। बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मामले के मनी लॉन्ड्रिंग पहलू पर ध्यान केंद्रित करते हुए मामले में समानांतर जांच शुरू की. इस मामले में अंतिम आरोपपत्र दाखिल करने की तिथि इसी विशेष अदालत में 3 जुलाई तय की गई है, जिसके बाद मुकदमे की प्रक्रिया शुरू होगी. सूत्रों ने बताया कि इस तिथि से पहले इन दोनों व्यक्तियों की गिरफ्तारी मुकदमे की प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details