नई दिल्ली: आउटडोर गेम्स को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. यह ही वजह के एक्स्पर्ट लोगों को आउटडोर खेलने की सलाह देते हैं. हालांकि, अब एक नई रिसर्च सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि सिर्फ खेलना ही स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है, बल्कि स्पोर्टस देखना भी काफी फायदेमंद है.
रिसर्च के मुताबिक स्पोर्ट्स देखना दिमाग के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक स्पोर्ट्स देखने से मेंटल हेल्थ बेहतर होती है. इतना ही नहीं स्पोर्ट्स देखने वाले स्पोर्ट्स न देखने वाले लोगों की तुलना में काफी खुश रहते हैं. रिसर्च में कहा गया है कि स्पोर्ट्स देखने से सोशल बॉन्ड भी बेहतरीन होता है.
लाइव स्पोर्ट्स देखने वाले लाइफ से खुश
इस रिसर्च में एंग्लिया रस्किन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने इंग्लैंड में रहने वाले 16 से 85 साल की उम्र वाले कुल 7209 लोगों का डेटा जुटाया. रिसर्च के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि ब्रिटेन में लाइव स्पोर्ट्स देखने वाले लोग अपनी लाइफ से ज्यादा खुश हैं.
ऐसे लोगों को लगता है कि उनकी जिंदगी काफी बेहतर है, जबकि स्पोर्ट्स न देखने वाले लोग खुद को हमेशा महसूस करते हैं. इस रिसर्च में यह भी पाया गया कि जो लोग साल में कम से कम एक बार स्पोर्ट्स देखते हैं, उनमें डिप्रेशन कम होता है.