बीड: महाराष्ट्र के बीड में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
महाराष्ट्र: बीड में रोडवेज की बस से कुचलकर 3 युवकों की मौत - BEED ROAD ACCIDENT
महाराष्ट्र के बीड में आज सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई. तेज रफ्तार बस के कुचलने से तीन युवकों की मौत हो गई.
Published : Jan 19, 2025, 1:01 PM IST
जानकारी के अनुसार बीड तालुका के घोड़का राजुरी के पास यह दुर्घटना रविवार सुबह करीब 6 बजे हुई हुई. जहां एक तेज रफ्तार राज्य परिवहन की बस ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे 5 लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि दो युवक समय रहते कूद गए जिससे उनकी जान बच गई. हालांकि उन्हें भी चोटें आई है.
बताया जा रहा है कि बस बीड से परभणी जा रही थी. हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई. शवोंं को जिला अस्पताल में पहुंचायाा गया. मृतक युवकों की पहचान सुबोध (बालू) बाबासाहेब मोरे (उम्र 20), विराट बब्रुवान घोडके (उम्र 19) और ओम सुग्रीव घोडके (उम्र 20) हैं. घायल हुए दो लोगों को आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बसों में तोड़फोड़ की.