कन्नौज: अगर आप सैलून में मसाज और सेविंग कराने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. जिले में सैलून में घिनौनी करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें नाई थूक कर एक व्यक्ति का फेस मसाज कर रहा है. वायरल वीडियो का पुलिस ने स्वतः सज्ञान लेते हुए केस दर्ज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं, इस घटना से हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया है.
नाई ने खुद वीडियो बनाकर किया वायरलःपुलिस के मुताबिक, यह वीडियो तालग्राम थाना क्षेत्र के टीला मोहल्ला स्थित एक सैलून का है. टीला मोहल्ला निवासी यूसुफ का सैलून छिबरामऊ मार्ग पर है. यूसुफ का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिससे जिले हड़कंप मच गया. वीडियो में दिख रहा है कि यूसुफ अपनी दुकान पर एक ग्राहक का फेस मसाज कर रहा है. ग्राहक की आंख बंद करके कुर्सी पर बैठा है. मसाज करते समय यूसुफ अपने हाथों में थूककर ग्राहक की बंद आखों का फायदा उठाकर मसाज कर रहा है. नाई यूसुफ ने एक बार नहीं बल्कि दो बार थूक कर फेस मसाज किया और खुद ही मोबाइल फोन से वीडियो भी बनाया. इसके बाद यह वीडियो खुद ही सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया था. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
परिवार सहित आरोपी नाई फरारःवीडियो 15 दिन पुराना बताया जा रहा है. यूसुफ की इस गंदी हरकत के बाद पूरे इलाके मे रोष का माहौल व्याप्त है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर युसूफ की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है. वीडियो वायरल होने के बाद से ही यूसुफ और उसका परिवार फरार हो गया है. बताया जा रहा है डर और दहशत के चलते इलाके के सभी नाई अपने सैलून बंद कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि नाई युसूफ बोल नहीं पाता है.