राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में फिर ट्रेन को पलटने की साजिश! पटरी पर रखा मोटरसाइकिल का स्क्रैप...RPF ने मुकदमा दर्ज किया - CONSPIRACY TO OVERTURN TRAIN - CONSPIRACY TO OVERTURN TRAIN

राजस्थान के कोटा- बीना रेलखंड पर छबड़ा इलाके के चाचौड़ा गांव के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मोटरसाइकिल का स्क्रैप छोड़ने का मामला सामने आया है. मालगाड़ी इस मोटरसाइकिल के स्क्रैप से टकरा गई थी, जिसके चलते काफी देर तक ट्रेन खड़ी रही. ट्रैक पर स्क्रैप होने की वजह से ट्रेन पलटने की घटना हो सकती थी.

ट्रेन को पलटने की साजिश!
ट्रेन को पलटने की साजिश! (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 9:38 AM IST

बारां.जिले में कोटा बीना रेलखंड पर छबड़ा इलाके के चाचौड़ा गांव के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मोटरसाइकिल का आधा अधूरा स्क्रैप छोड़ने का मामला सामने आया है. इसके चलते बड़ा हादसा हो सकता था. यह पूरी साजिश नाकाम हुई है. इस पूरे मामले में मालगाड़ी ट्रेन इस मोटरसाइकिल के स्क्रैप से टकरा गई थी. हलांकि ड्राइवर ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर उसे रोक दिया जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. इस मामले से पूरे रेल मंडल में ही हड़कंप मचा हुआ है. आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि यह साजिश थी या किसी ने शरारत की है, इस एंगल से भी जांच की जा रही है. दूसरी तरफ इससे पहले पाली में भी इस तरह की घटना होना सामने आया था. जिसमें वंदे भारत ट्रेन को पलटने की साजिश की गई थी. इसमें पटरी पर सीमेंट ब्लॉक रखे गए थे.

आरपीएफ के कमांडेंट ए नवीन कुमार ने बताया कि इस घटना में सीआर नंबर 284/2024 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 147, 153, 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूरे मामले में जीआरपी और स्थानीय पुलिस समेत रेलवे प्रबंधन से जुड़े लोगों ने भी मौका स्थल का निरीक्षण किया है.

पढ़ें: वंदे भारत को डिरेल करने की साजिश, पटरी पर मिला सीमेंट का ब्लॉक, मदन राठौड़ ने कही ये बात - Conspiracy to derail Vande Bharat

ए नवीन कुमार का कहना है कि 28 अगस्त की देर रात 9:27 बजे की यह घटना है. रेल लाइन पर कोई मोटरसाइकिल का स्क्रैप छोड़ गया था. यह कीचड़ से सना हुआ था. यह किसने रखा इस संबंध में अभी जांच पड़ताल नहीं हो पाई है. इससे एक मालगाड़ी जाकर टकरा गई थी, हालांकि चालक विनोद मीणा ने समझदारी करते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोक दी थी.

आरपीएफ और रेलवे के उच्च अधिकारी इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. इस मामले में मोटरसाइकिल के स्क्रैप पर लिखे हुए चेचिस नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है. हालांकि यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह कबाड़ में से उठाया हुआ स्क्रैप है, जिसे यहां पर रेलवे ट्रैक पर पटक दिया है या फिर रेलवे ट्रैक के आसपास से ही पुरानी दुर्घटना के बाद पड़ा बाइक का स्क्रैप उठाकर रख हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details