नई दिल्ली: संसद परिसर में गुरुवार सुबह धक्का-मुक्की के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने शिकायत दर्ज कराई थी. बता दें कि धक्का-मुक्की में ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी और फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत चोटिल हो गए थे.
पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास) की धारा नहीं लगाई. बता दें कि भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत शिकायत दर्ज कराई थी. BJP ने साथ में, धारा 115 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 117, 125, 131 और 351 धारा को अपनी शिकायत में शामिल किया था.
सांसद सारंगी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक अन्य सांसद को धक्का दिया, जिससे वह खुद पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं. प्रताप सारंगी जब मीडिया के सामने आए, तो उनके सिर से खून बह रहा था. दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उधर महिला सांसदों समेत कांग्रेस सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल बीजेपी के खिलाफ शिकायत करने संसद मार्ग थाने पहुंचा था.
बीजेपी नेताओं ने दर्ज कराई शिकायत (ETV Bharat) राहुल गांधी पर भड़के अनुराग ठाकुर व बांसुरी स्वराज (ANI) इसपर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि, "यह शर्मनाक है. हमारे एक सांसद को टांके भी लगे हैं. डॉ. बीआर अंबेडकर या संविधान के बारे में उन्होंने (कांग्रेस) जो झूठ फैलाया है, उसका पर्दाफाश हो चुका है. उनकी हिंसा आज देश के संसद तक पहुंच गई है."
उधर शिवसेना सांसद (यूबीटी) प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "बीजेपी किसी तरह का टकराव करने की कोशिश कर रही थी. कोई टकराव नहीं हुआ. हमारा एक ही सवाल है कि अमित शाह कब माफी मांगेंगे और कब इस्तीफा देंगे?
घायल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से मुलाकात के बाद राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने कहा, ''उनकी हालत में सुधार हो रहा है लेकिन बीपी अभी भी बढ़ा हुआ है और उन्हें दर्द हो रहा है. मैं राहुल गांधी से कहना चाहती हूं कि संसद का अपमान करना और सांसदों के साथ धक्का-मुक्की करना अत्यंत गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है.''
वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "राहुल गांधी डॉ. बीआर अंबेडकर की तस्वीर लेकर और "जय भीम" का नारा लगाते हुए शांतिपूर्वक संसद में प्रवेश कर रहे थे. आप देख सकते हैं कि उन्हें अंदर जाने से किसने रोका. हम इतने दिनों से विरोध कर रहे हैं. आज जब उन्होंने (भाजपा सांसदों ने) विरोध किया तो धक्का-मुक्की हुई और यह 'गुंडागर्दी' हुई. अब केवल अमित शाह को बचाने के लिए उन्होंने यह साजिश शुरू की है कि राहुल गांधी ने किसी को धक्का दे दिया. मेरी आंखों के सामने खड़गे को धक्का दिया गया. इसके बाद एक सीपीएम सांसद को भी धक्का दिया गया. यह सब एक साजिश है. उनकी (बीजेपी) असली भावना आज देखी गई. मैं बीजेपी सांसदों को चुनौती देती हूं कि वे 'जय भीम' के नारे लगाएं.
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, ''झूठे आरोप लगाना बीजेपी का चरित्र है. उन्होंने (बीजेपी) बाबासाहेब अंबेडकर के बारे में जो कहा है, उसका जवाब देने के लिए उन्होंने यह 'नाटक' 'नौटंकी' की है. यह सब बीजेपी सांसदों के टकराववादी तरीके के कारण हुआ.
संसद मार्ग थाने के बाहर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ''जिस तरह परसों एक दलित नेता के साथ दुर्व्यवहार किया गया और आज उन्हें धक्का दिया गया- यह सब एक साजिश है.
कांग्रेस सांसद जेबी माथेर ने कहा, ''हम बाबा साहेब अंबेडकर प्रतिमा से मकर द्वार तक शांतिपूर्ण मार्च निकाल रहे थे. इतने दिनों से हम शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज, सत्ताधारी दल-बीजेपी सांसदों द्वारा एक साजिश रची गई, जिस तरह से उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी के साथ व्यवहार किया यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं. वे (भाजपा सांसद) वहां माहौल बनाना चाहते थे और उन्होंने वही किया.
घायल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति पर आरएमएल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, ''प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को सिर में चोट लगी थी. दोनों को दवा दी गई है. मुकेश राजपूत का रक्तचाप अभी भी बढ़ा हुआ है. हम अपना काम कर रहे हैं. प्रताप सारंगी जी बुजुर्ग व्यक्ति हैं और जब धक्का-मुक्की होती है तो रक्तचाप बढ़ सकता है. इससे दिल का दौरा भी पड़ सकता है या स्ट्रोक आ सकता है. हम स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं."
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, ''रवैया न सिर्फ अशोभनीय है बल्कि आपराधिक भी है और इसीलिए हम सभी आज यहां (पुलिस स्टेशन में) आए हैं और शिकायत दर्ज कराई है. इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने राहुल गांधी से बार-बार अनुरोध किया कि आपके लिए एक वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है, जिसके माध्यम से आप बहुत शांतिपूर्ण तरीके से संसद में प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन राहुल गांधी ने अनुरोध अस्वीकार कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, ''हमने राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में मारपीट और उकसाने की शिकायत दर्ज कराई है. हमने आज मकर द्वार के बाहर हुई घटना का विस्तार से जिक्र किया है, जहां एनडीए सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत की गई है. धारा 109 हत्या का प्रयास और धारा 117 स्वैच्छिक रूप से गंभीर चोट पहुंचाना है.
मामले पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, 'संसद लोकतंत्र का मंदिर है. महिलाओं को परेशान करने या दुर्व्यवहार करने के किसी भी कृत्य का खंडन किया जाना चाहिए. पूरा देश हमारे लोकतंत्र को देख रहा है, इसलिए कृपया इसे सावधानी से संभालें.'
कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ''आज की घटनाएं समझ से परे थीं और पूरी दुनिया के सामने देश की बदनामी करेंगी. सांसदों को संसद के अंदर जाने से रोकना एक साजिश थी. पूर्व नियोजित साजिश के बिना यह संभव नहीं है. यह पहली बार है कि भारत और एनडीए दोनों गुट एक-दूसरे से भिड़ गए और सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप नहीं किया. स्पीकर को आचरण करना चाहिए कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो. स्पीकर को इस मामले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
मामले पर राहुल गांधी ने कहा, आज फिर उन्होंने एक नया भटकाव शुरू कर दिया है. हम शांतिपूर्वक अंबेडकर की प्रतिमा से संसद भवन की ओर जा रहे थे. बीजेपी सांसदों ने हमें अंदर नहीं जाने दिया...हकीकत ये है कि उन्होंने डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया है. मुख्य मुद्दा जो वे मिटाना चाहते हैं वह यह है कि नरेंद्र मोदी के मित्र अडानी के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका में मामला है और नरेंद्र मोदी भारत को अडानी को बेच रहे हैं। यही मुख्य मुद्दा है और ये लोग इस पर चर्चा नहीं करना चाहते.
केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कहा, "मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हमने सोचा था कि उन्होंने आज जो किया उसके लिए वे माफी मांगेंगे. लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया. मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की. उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी बात सामने आई. मैं उनका अहंकार देख रहा हूं. लेकिन, आज उन्होंने (राहुल गांधी) जो किया वह सभ्य समाज के लिए अकल्पनीय है. आज जब बीजेपी सांसद मकर द्वार पर विरोध कर रहे थे तो राहुल गांधी वहां जानबूझकर पहुंच गए.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''हमारे दो सांसद - प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं और मुझे उनकी स्थिति के बारे में पता चला. प्रताप सारंगी के सिर पर दो टांके लगे हैं और मुकेश राजपूत के सिर पर भी काफी चोट लगी है. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें 2 या उससे अधिक दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना होगा. लोकतंत्र में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.
वहीं सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, जब हम विपक्ष में थे तो सदन के अंदर और बाहर सभ्य तरीके से विरोध करते थे. लेकिन, आज कांग्रेस ने जो किया है वो कांग्रेस की सोच और नेतृत्व पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. राहुल गांधी और गांधी परिवार को लगता है कि नियम और कानून उनके लिए नहीं बने हैं. उन्होंने एनडीए सांसदों को धक्का दिया, जिसमें 2 भाजपा सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह ने कहा, "बीजेपी जो कुछ भी करती है उसका आधार झूठ है. वे हर चीज में झूठ बोलते हैं. उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया और हमने इसकी रिपोर्ट की है. हम इतने दिनों से आंदोलन कर रहे थे. क्या हमने मकर द्वार को ब्लॉक कर दिया था? आज वे वहीं खड़े थे. हमारे बजाय उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस ने कहा है कि वे फुटेज इकट्ठा करेंगे."
शिव सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "एनडीए द्वारा किया गया हंगामा दुर्भाग्यपूर्ण है. हम बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान, गृह मंत्री अमित शाह द्वारा इस देश के अपमान के खिलाफ विरोध कर रहे थे. इसका मतलब क्या था, इंडिया गठबंधन पर हमला? वे हमें विरोध करने दे सकते थे. क्या यह हमारी गलती है कि हम देशभक्त और राष्ट्रवादी हैं. यह सब ध्यान भटकाने वाली रणनीति है. आज देश बाबा साहब अंबेडकर के अपमान पर गुस्से में है."
उधर संसद में घायल होने के बाद आरएमएल अस्पताल में भर्ती भाजपा सांसद प्रताप सारंगी से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा, "वह आईसीयू में हैं और उनका इलाज चल रहा है. हम उनसे ज्यादा बात नहीं कर सके. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकतंत्र के मंदिर पर कलंक लगाया है."
हंगामे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ''लोकतंत्र में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन किसी को शारीरिक रूप से चोट पहुंचाना घोर निंदनीय है. वे हमेशा खुद को कानून और संविधान से ऊपर और देश को अपनी जागीर मानते थे. कांग्रेस और राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. जो कुछ भी हुआ वह सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ होगा और वीडियो सामने आने पर सच्चाई सामने आ जाएगी.''
दिल्ली हज समिति की अध्यक्ष और भाजपा नेता कौसर जहां ने कहा, "आजादी के बाद से कांग्रेस ने डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया है. कांग्रेस पार्टी अब गुंडागर्दी पर उतर आई है. राहुल गांधी ने आज एक भाजपा सांसद और एक महिला सांसद को धक्का दे दिया. यह सब व्यवहार देखकर इस आचरण के लिए बाबा साहेब अंबेडकर की आत्मा उन्हें कोस रही होगी.
यह भी पढ़ें-BJP MP सारंगी को धक्का देने के मामले में राहुल गांधी पर क्या होगा एक्शन? जानें क्या हैं नियम