दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

7.11 लाख की कीमत पर बिकी भैंस, देती है 20 लीटर दूध - Gujarat - GUJARAT

Banni Buffalos: गुजरात के अलग अलग जिलों में बिन्नी भैंस की डिमांड काफी ज्यादा रहती है. ये भैंसे काफी हेल्दी होती हैं. इसके चलते इन दाम भी काफी हाई होते हैं.

7.11 लाख की कीमत पर बिकी भैंस
7.11 लाख की कीमत पर बिकी भैंस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2024, 4:29 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ जिले को 'सूखा प्रदेश' कहा जाता है. क्योंकि कच्छ की भौगोलिक फीचर्स दूसरे स्थानों से अलग हैं. यहां एक तरफ पहाड़ हैं, तो दूसरी तरफ कच्छ का रण भी है. इसके अलावा यहां दरिया भी हैं. यहां पाए जाने वाली बन्नी भैंसें काफी मशहूर हैं.

इन बन्नी भैंसों की कीमत लाखों में आंकी जाती है. गुजरात के अलग अलग जिलों में इनकी डिमांड रहती है. यह ऐसी में रहती है, जहां पानी कमी रहती है. इस बीच कच्छ की एक भैंस ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जानकारी के मुताबिक 'ओढ़न' नाम की इस भैंस को 7 लाख से ज्यादा की कीमत पर बेचा गया है.

7 लाख से ज्यादा कीमत पर बिकी भैंस
इस भैंस को पिछले कई सालों से पशुपालन के व्यवसाय से जुड़े सोनलनगर के पशुपालक गोवाभाई रबारीने खरीदा है. गांधीनगर के इस पशुपालक ने इस भैंस के लिए 7 लाख 11 हजार रुपये का पेमेंट किया है. यह भैंस रोजाना 20 लीटर दूध देती है.

पशु मेले में बेची जाती हैं भैंसे
आमतौर पर अच्छा दूध देने वाली भैंसों की कीमत 3 से 4 लाख तक हो सकती है. बता दें कि यह पहली दफा है, जब किसी बन्नी की भैंस को इतने ऊंचे दाम पर खरीदा गया है. कच्छ के होड़को गांव में लगातार पशु मेले का आयोजन होता रहता है, जिस में कच्छ की बन्नी नस्ल की भैंस को पेश किया जाता है.

कहा जाता है की बन्नी नस्ल की भैंस काफी स्वस्थ्य और तंदूरस्त होने की वजह से उसकी मांग और दाम ज्यादा रहता है. कच्छ की इस भैंस का रेकॉर्ड ब्रेक दाम लगने से कच्छ के पशुपालकों को गर्व महेसुस कर रहे है.

यह भी पढ़ें- 'बेचारा पायलट कपड़ा मार रहा है', यात्रियों ने विंडो साफ करते शूट किया वीडियो, नेटिजन्स ने ली मौज!

ABOUT THE AUTHOR

...view details