दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में बांग्लादेशी पोर्न स्टार अरेस्ट, फर्जी दस्तावेजों के साथ भारत में रहने का आरोप - Bangladeshi porn actor Arrested - BANGLADESHI PORN ACTOR ARRESTED

Bangladeshi porn actor Arrested: बांग्लादेश की एक पोर्न अभिनेत्री को महाराष्ट्र में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोही को उसके पूरे परिवार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोही बांग्लादेशी पोर्न स्टार हैं और महाराष्ट्र में नाम बनकर अपने परिवार के साथ रह रही थी.

ETV Bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2024, 10:58 PM IST

ठाणे: महाराष्ट्र के उल्हासनगर से बांग्लादेश की एक पोर्न अभिनेत्री को गिरफ्तार किया गया है.आरोही बर्डे उर्फ बन्ना शेख ने खुद को भारत का निवासी बताते हुए एक फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया और उसका इस्तेमाल भारतीय पासपोर्ट बनवाने में किया. जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेशी एडल्ट फिल्म एक्टर और उसके परिवार के सदस्य उल्हासनगर में फर्जी नामों से अवैध रूप से रह रहे थे.

सब-इंस्पेक्टर संग्राम मलकर के मुताबिक गिरफ्तार पोर्न स्टार का नाम आरोही बर्डे उर्फ ​बन्ना शेख है. हिल लाइन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि, एक बांग्लादेशी महिला उल्हासनगर में अवैध रूप से रह रही है. एसआई संग्राम मलकर ने बताया कि, जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि इस महिला द्वारा जमा किए गए दस्तावेज फर्जी थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शिकायत के बाद पुलिस ने संदिग्ध आरोही बर्डे उर्फ बन्ना शेख से उसके भारतीय पहचान दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की. इस दौरान संदिग्ध ने निरीक्षण दल को अपने निवास प्रमाण पत्र सहित कई दस्तावेज जमा कराए. जांच के दौरान पता चला कि उसके दस्तावेज फर्जी थे. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी कई सालों से भारत में रह रही है.

सूत्रों ने बताया है कि, बांग्लादेशी महिला ने कई सारे अश्लील फिल्मों में काम किया है. दिलचस्प बात यह है कि पुलिस जांच में पता चला है कि उसके माता-पिता भी उसके साथ उल्हासनगर में रह रहे हैं. वह उल्हासनगर में अवैध रूप से नाम बदलकर रह रही है. इतना ही नहीं उसके परिवार के सदस्यों ने भी नाम बदलकर उल्हासनगर में घर बना लिया है. सूत्रों ने स्पष्ट किया कि आरोही बार्डे उर्फ ​बन्ना शेख अपनी मां अंजलि राजाराम पाटिल उर्फ अंजलि अरविंद बर्डे उर्फ रूबी शेख, भाई रविंद्र अरविंद बार्डे उर्फ रियाज शेख,रितु अरविंद बार्डे उर्फ मोनी शेख और पिता अरविंद शामराव बर्डे के साथ रह रही थी.

ये भी पढ़ें:लोनावला में अश्लील सामग्री फिल्माने के आरोप में 13 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details