नई दिल्ली:बांग्लादेश की चर्चित लेखिका तसलीमा नसरीन ने शेख हसीना के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की. वह पिछले कुछ समय से लगातार उनके खिलाफ हमलावर रहीं हैं. तसलीमा नसरीन ने सोशल मीडिया के माध्यम बांग्लादेश के हालात पर लगातार टिप्पणी करती रहीं हैं. इन टिप्पणी में उनका व्यक्तिगत आक्रोश भी नजर आया. बता दें कि बांग्लादेशी लेखिका और एक्टिविस्ट तसलीमा नसरीन को बांग्लादेश में प्रतिबंधित कर दिया गया था. इस घटना के बाद वह भारत में आकर रहने लगीं.
बांग्लादेश में छात्रों का आंदोलन शुरू होने के बाद से तसलीमा नसरीन लगातार सोशल मीडिया एक्स पर इस मुद्दे को लेकर एक्टिव हैं. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा,'शेख हसीना ने इस्लामवादियों को खुश करने के लिए 1999 में मुझे मेरे देश से बाहर निकाल दिया. जब मैं अपनी मां को उनकी मृत्युशय्या पर देखने के लिए बांग्लादेश में दाखिल हुआ था. मुझे फिर कभी देश में प्रवेश नहीं करने दिया. वही इस्लामवादी छात्र आंदोलन में शामिल रहे हैं जिन्होंने आज हसीना को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया.'
बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच तस्लीमा नसरीन ने पोस्ट किया, कहा- इस्लामवादियों ने मुझे मेरे देश से बाहर निकाल दिया. एक पोस्ट में लिखा, 'हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा. अपनी स्थिति के लिए वह खुद जिम्मेदार हैं. उन्होंने इस्लामवादियों को पनपने दिया. उन्होंने अपने लोगों को भ्रष्टाचार में शामिल होने दिया. अब बांग्लादेश को पाकिस्तान जैसा नहीं बनना चाहिए. सेना को शासन नहीं करना चाहिए. राजनीतिक दलों को लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता लानी चाहिए.'
शेख हसीना पर तीखी टिप्पणी