बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट में कुंदूल के जंगल में एक बार फिर हॉकफोर्स और नक्सलियों का आमना सामना हुआ. इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जवान को इलाज के लिए महाराष्ट्र के गोंदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हॉकफोर्स और नक्सलियों में मुठभेड़
जिले के थाना रूपझर में कुंदूल के जंगल में रविवार को नक्सलियों के आने की सूचना मिली थी. इसके बाद हॉकफोर्स की टीम कुंदूल के जंगल में सर्चिंग को निकली थी. यहीं नक्सलियों और हॉकफोर्स की टीम के बीच आमना सामना हो गया. बताया जा रहा है कि जंगल में 12 से 15 वर्दीधारी नक्सली हथियारों से लैस थे और उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.