14 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, 3 राज्यों की सरकार ने घोषित किया था इनाम - Naxalite Arrested 14 lakhs Reward - NAXALITE ARRESTED 14 LAKHS REWARD
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस महिला नक्सली पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सरकार ने 14 लाख का इनाम घोषित किया था. तीनों राज्यों की पुलिस को इसकी तलाश थी.
14 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat)
बालाघाट: नक्सलियों के खिलाफ जिले में पुलिस द्वारा लगातार सर्चिग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस को मिली सूचना के बाद हॉक फोर्स के स्पेशल ग्रुप ने 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया. इस महिला नक्सली को 3 राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी.
चिचरंगपुर के जंगल से किया गिरफ्तार
पुलिस को मिली सूचना के बाद चिचरंगपुर के जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 3 राज्यों की मोस्ट वांटेड 14 लाख की इनामी हार्डकोर नक्सली 32 वर्षीय एसीएम सांजती पति गणेश को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. जिस पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सरकार ने इनाम घोषित किया था. महिला नक्सली पर मध्यप्रदेश में नक्सली गतिविधियों के दौरान हत्या, हत्या के प्रयास जैसे 06 गंभीर मामले दर्ज हैं.
पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंहने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि "बैहर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाटोला के चिचरंगपुर जंगली क्षेत्र में केबी डिवीजन के नक्सलियों का समूह मौजूद है. जिसके बाद हॉक फोर्स के स्पेशल ग्रुप को क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान दो संदिग्ध दिखाई देने पर हॉक फोर्स की टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया. जिसमें हार्डकोर महिला नक्सली साजंती तो पकड़ी गई लेकिन एक अन्य नक्सली भागने में सफल रहा. हॉकफोर्स की टीम ने महिला नक्सली के पास से पिस्टल, मैगजीन, कुल्हाड़ी और अन्य सामान बरामद किया है."