बालाघाट।जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में 27 जून को एक युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई थी. इस अंधे हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने में सफलता हासिल की है. पुलिस के अनुसार प्रेमप्रसंग के चलते आरोपी ने आवेश में आकर सेविंग ब्लेड से युवती का गला काट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने सूक्ष्मता से तफ्तीश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
27 जून की रात 10 बजे युवती की हत्या
गौरतलब हो कि जिले के बैहर थाना अंतर्गत ग्राम शेरपार निवासी 18 वर्षीय रोशनी उइके बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा थी. वह बालाघाट में रहकर पढ़ाई कर रही थी. विगत 27 जून को वह शेरपार आई हुई थी. तभी रात्रि तकरीबन 10 बजे के आसपास उस वक्त पूरे ग्राम में सनसनी फैल गई जब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से रोशनी उइके का गला काट दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. वहीं लहूलुहान हालत में युवती को परिजनों ने उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा बैहर थाने में की गई.
बालाघाट पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी. पोस्टमार्टम में डॉक्टर ने किसी धारदार धारदार हथियार से युवती की हत्या किया जाना बताया. जिस दिशा में पुलिस ने लगातार पड़ताल के बाद आखिरकार इस अंधे हत्याकांड से पर्दा उठा दिया. हत्या की वारदात के बाद पुलिस द्वारा टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई. टीम द्वारा मृतका के घर के आसपास रहने वाले व आने-जाने वाले व्यक्तियों से पूछताछ सहित संदिग्धों का साइबर टीम की सहायता से तकनीकी विश्लेषण किया गया.
युवती ने शादी से इंकार किया तो भड़का युवक
पुलिस ने अभय मर्सकोले पिता गिरीश मर्सकोले उम्र 21 वर्ष, निवासी कंजई थाना लालबर्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी ने सेविंग ब्लेड से गला काटकर हत्या किया जाना कबूल किया. पुलिस की पड़ताल में आरोपी अभय ने बताया कि वह उससे बहुत प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन युवती पर किसी अन्य से बात करने का शक भी किया करता था.