शहडोल: बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को मनाई जाएगी. यह उनकी 149वीं जयंती होगी. इस दिन मध्य प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इस दिन मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर शहडोल में एमपी के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे.
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे दिग्गज
शहडोल संभागीय मुख्यालय के बाणगंगा मेला मैदान में बिरसा मुंडा की जयंती पर राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री और शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला भी उपस्थित रहेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभा को संबोधित करेंगे.
कर्मा नृत्य समेत कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
शहडोल कलेक्टर केदार सिंह ने बताया, राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस समारोह में पारंपरिक लोक नृत्य, गुदुम नृत्य और शैला कर्मा नृत्य की प्रस्तुतियां लोक कलाकार के माध्यम से दी जाएगी. इसके अलावा महिला बाल विकास विभाग, वन विभाग, शिक्षा व ट्रायबल विभाग, आजीविका मिशन, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
जिंदा होगा इतिहास, जड़ से जुड़े आदिवासियों की यहां दिखेगी जीवनी, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
आ गया कलरफुल गोभियों का जमाना, जानिए बीज से लेकर इसे लगाने की पूरी जानकारी
करोड़ों के विकास कार्यों का किया जाएगा लोकार्पण
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान 239.6 करोड़ रुपए की लागत से 76 विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया जाएगा. जिसमें 68.15 करोड़ रुपए की लागत से 35 विकास कार्यों का लोकार्पण और 161.51 करोड़ रुपए की लागत के 43 विकास कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा.