उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. नीमच जिले के एक सरपंच और उसकी महिला मित्र की पत्नी ने जमकर पिटाई कर दी और वहां खूब हंगामा किया. सरेराह हुई इस पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सकते में आई और तीनों को पकड़ कर थाने ले आई. यहां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चला. हालांकि, दोनों पक्ष ने अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. पिटाई करने वाली महिला, सरपंच की दूसरी पत्नी है.
सरपंच की पत्नी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की
जानकारी के अनुसार नीमच जिले की सावन ग्राम पंचायत के सरपंच जितेंद्र माली (45) अपनी महिला मित्र के साथ उज्जैन आए थे. वह यहां इंदौर रोड स्थित लालगेट के पास प्रकाश होटल में रुके थे. बुधवार को सुबह सरपंच अपनी महिला मित्र के साथ कार में बैठकर होटल से निकले ही थे कि उन्हें उनकी पत्नी ने पकड़ लिया. सरपंच की पत्नी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी. किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल होने के बाद नानखेड़ा पुलिस तीनों को थाने लेकर आई.
दोनों पत्नियों से दो-दो बच्चे हैं
थाने में पुलिस की पूछताछ के बाद पता चला कि सरपंच की पहली शादी कल्पना(बदला हुआ नाम) से लगभग 20 साल पहले हुई थी, जबकि करीब 15 साल पहले उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत रानी(बदला हुआ नाम) के साथ दूसरी शादी कर ली थी. दोनों पत्नियों से सरपंच के दो-दो बच्चे भी हैं. महिला ने खुद को सरपंच की दूसरी पत्नी बताते हुए आरोप लगाया कि सरपंच अब आंगनवाड़ी में काम करने वाली एक युवती से तीसरी शादी करना चाहते हैं. उसका कहना है कि इसी कारणवश सरपंच अपने परिवार के साथ मारपीट भी करते हैं.
- शिवपुरी पुलिस की गिरफ्त में बंटी-बबली, पति-पत्नी पर कई को लूटने का आरोप
- फोटो सेशन के दौरान बीच में आया BJP कार्यकर्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मारी लात, वीडियो वायरल
पत्नी कई दिनों से कर रही थी पीछा
सरपंच की दूसरी पत्नी ने बताया 'कुछ दिन पहले पति और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के बीच मैसेज पर हुई बातचीत से मुझे उनके संबंधों के बारे में पता चला. इसके बाद उनके कई फोटो भी मेरे हाथ लगे. पति को समझाया तो बच्चों की दुहाई देकर पैर पकड़कर माफी मांगने लगे. कल मुझे दोनों के उज्जैन जाने की जानकारी लगी, जिसके बाद मैंने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया.