छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

दुर्ग में धर्मांतरण के आरोप को लेकर हुआ बड़ा बवाल, जांच में जुटी पुलिस - Protest against conversion in Durg

Protest against conversion in Durg: दुर्ग बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. पूरे घटना की पुलिस में शिकायत की गई है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

Protest against conversion in Durg
दुर्ग में धर्मांतरण

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2024, 10:47 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 10:58 PM IST

दुर्ग में धर्मांतरण की पाठशाला !

दुर्ग:जिले में फिर एक बार धर्मांतरण का केस सामने आया है. जिले के सेक्टर 8 पार्क में धर्मांतरण को लेकर क्लास चलने का दावा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया है. जिसके बाद पूरे केस की शिकायत दुर्ग पुलिस से की गई है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भिलाई नगर थाने का घेराव कर मामले में कार्रवाई की मांग की.

जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरी घटना दुर्ग जिले के सेक्टर 8 की है. सेक्टर 8 पार्क में रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता ने धर्मांतरण का भंडाफोड़ करने का दावा किया. छत्तीसगढ़ बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम ने जानकारी दी कि सेक्टर 8 में एक शख्स कई सालों से लगातार धर्मांतरण कराने का काम कर रहा है. रविवार सुबह को भी वह ऐसा कर रहा है. जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की और फिर पुलिस वहां पहुंची.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि सेक्टर 8 में धर्मांतरण करने के लिए महिला और बच्चों पर दबाव बनाया जा रहा है. विवेचना में लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है. -वीपी त्रिपाठी, सीएसपी, भिलाई नगर

सीएसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन: पुलिस पूरे मामले में जांच की बात कह रही है. अब देखना होगा कि जांच के बाद इस केस में क्या सामने आता है.

धर्मांतरण पर सीएम साय के बयान के बाद छत्तीसगढ़ में सुलगी सियासत, कांग्रेस और ईसाई समाज ने कही बड़ी बात
जशपुर में चंगाई सभा में धर्मांतरण को लेकर हंगामा, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, पास्टर फरार
बलरामपुर में धर्मांतरण की शिकायत पर पांच गिरफ्तार, केस की तफ्तीश हुई तेज
Last Updated : Feb 11, 2024, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details