दुर्ग: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में अब रोहिंग्या मुद्दे को लेकर सियासी रस्साकशी चल रही है. दरअसल डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा रविवार को दुर्ग जिले के दौरे पर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी रोहिंग्या और घुसपैठियों के दम पर चुनाव जीतना चाहती है.
डिप्टी सीएम का भूपेश बघेल पर अटैक: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने यह भी कहा कि ''जिनको वोट बैंक बढ़ाना होता है, वो घुसपैठ कराते हैं. गृहमंत्री ने कहा कि जितने भी लोग होंगे, सभी की जांच की जाएगी. एक दिन में घुसपैठ नहीं हो जाती है. यह एक दिन में ठीक नहीं होगा. यह टेढ़ी खीर है.''
पूर्व सीएम का पलटवार: डिप्टी सीएम विजय शर्मा के कांग्रेस पर लगाये गए आरोप के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया है. भूपेश बघेल ने कहा कि ''लगभग डेढ़ साल हो रहा है, मैंने विधानसभा में प्रश्न भी लगाया था कि छत्तीसगढ़ में अब तक कितने रोहिंग्या आईडेंटिफाई किए गए हैं, क्योंकि बीजेपी ने रोहिंग्याओं के मसले पर ही विधानसभा चुनाव लड़ा था.''
भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ''मैंने विधानसभा के प्रश्न काल में प्रश्न भी पूछा था, लेकिन गृहमंत्री विजय शर्मा का ही उत्तर था कि अभी जानकारी एकत्रित जा रही है. अभी मैं फिर विधानसभा सत्र में प्रश्न लगाने वाला हूं.
भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ''मेरे प्रश्न के बाद ही छत्तीसगढ़ की सरकार और प्रशासन जागी है और भी अब तक खोजने का ही काम कर रहे हैं. डेढ़ साल हो गया, कितने रोहिंग्या की खोज की गई ये भी बताएं. गृहमंत्री को यह जवाब देना चाहिए और यदि रोहिंग्या यहां हैं तो कैसे हैं और क्यों हैं?