उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

बसपा की दूसरी सूची जारी, अब तक मैदान में उतारे 25 उम्मीदवार - lok sabha elections - LOK SABHA ELECTIONS

बहुजन समाज पार्टी ने रविवार देर शाम को उम्मीवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची में 9 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 6:29 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 6:44 PM IST

लखनऊःबहुजन समाज पार्टी ने रविवार सुबह 16 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की तो शाम होते-होते 9 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. अब उत्तर प्रदेश की कुल 25 लोकसभा सीटों पर बसपा ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. हालांकि इन दोनों लिस्ट में ज्यादातर वह नाम सामने आए हैं, वह स्थानीय स्तर पर पहले ही घोषित किए जा चुके हैं. दोनों सूचियों में कुछ ही नए नाम पार्टी की तरफ से घोषित किए गए हैं.

बसपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची.
बसपा की दूसरी सूची में हाथरस सुरक्षित लोकसभा सीट से हेमबाबू धनगर, मथुरा सीट से कमलकांत उपमन्यु, आगरा सुरक्षित सीट से पूजा अमरोही, फतेहपुर सीकरी से रामनिवास शर्मा, फिरोजाबाद से सत्येंद्र जैन सौली, इटावा सुरक्षित लोकसभा सीट से सारिका सिंह बघेल, कानपुर लोकसभा सीट से कुलदीप भदौरिया, अकबरपुर लोकसभा सीट से राजेश कुमार द्विवेदी और जालौन सुरक्षित लोकसभा सीट से सुरेश चंद्र गौतम को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी ने दोनों सूची में हर वर्ग का पूरा ख्याल रखा है. पार्टी दलित, पिछड़ा, अगड़ा और मुस्लिम को साथ लेकर आगे बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं और बहुजन समाज पार्टी ने अकेले दम ही लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. अब पार्टी के कुल अधिकृत 25 प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि बसपा जल्द ही 55 प्रत्याशियों की भी घोषणा करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने बताया कि पहले और दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों के नाम पहले घोषित किए गए हैं. जल्द ही बसपा सुप्रीमो मायावती सभी सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा देंगी. अधिकृत उम्मीदवार पार्टी की तरफ से घोषित कर दिए जाएंगे.
Last Updated : Mar 24, 2024, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details