चमोली:जिले में तीन दिन से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. बारिश होने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य राजमार्ग जगह-जगह अवरुद्ध हो गये हैं. इससे आवाजाही कई जगह पूरी तरह बंद हो गई है. आवाजाही करने वाले राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह पर बंद हुआ है.
बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर जगह-जगह मलबा आने से हाईवे पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. भनेरपानी (पीपलकोटी) पुराना नगर पंचायत पीपलकोटी और छिनका के पास मलबा आने से मार्ग बंद हो गए था. जिसे अब खोल दिया गया है. वहीं, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कंचनगंगा नाला में मलबा आने से बंद हो गया है. पागलनाला और हेलंग के पास हाईवे बाधित रास्ता भी आवाजाही के लिए खुल गया है.
वहीं, ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गोविंद घाट जोशीमठ के बीच पिनाले घाट के पास पहाड़ी से लैंडस्लाइड होने के कारण अवरुद्ध हो गया है. NH अथॉरिटी के द्वारा बंद राजमार्ग को खोलने का काम शुरू किया गया है. चमोली में 3 दिन से हो रही बारिश से धीरे-धीरे नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन नदी किनारे एवं नदियों के आसपास रह रहे लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दे रहा है.
नदी नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है. लगातार बारिश से सड़क मार्ग जगह-जगह अवरुद्ध हो रहे हैं. आवाजाही करने वाले लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने से अधिकांश जगहों पर भूस्खलन जैसी समस्याएं पैदा हो गई हैं. ऐसे में इन मार्गों पर यात्रा करना जान जोखिम में डालने के बराबर है. पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते सड़क कटिंग के काम के दौरान चट्टानें खिसकने का डर बना हुआ है.
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमोली से बदरीनाथ के मध्य आधा दर्जन स्थानों पर बाधित हो गया है. इन स्थानों पर नेशनल हाईवे को खोलने का प्रयास जारी है. आज शनिवार को चमोली जनपद में अतिवृष्टि की आशंका के दृष्टिगत समस्त विद्यालयों में भी अवकाश घोषित किया गया है. चमोली जनपद में भी लगातर बारिश होने से तापमान में गिरावट तो आई है, लेकिन अन्य मुसीबत भी बढ़ी हैं. जिले के कंचन गंगा, पागल नाला, भनेर पानी, पिनोला घाट, छिनका और कमेडा में नेशनल हाईवे बाधित हो गया है, जिसे लगातार खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: आज और कल भारी बारिश में भीगेगा पूरा उत्तराखंड, आधे से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट, स्कूल आंगनबाड़ी में छुट्टी