चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पहाड़ियों से बोल्डर गिरने से बंद हो गया है. सड़क मार्ग को खोलने का कार्य जारी है. पहाड़ से बोल्डर गिरने की घटना जोशीमठ के चुंगी धार पर हुई है. गनीमत रही कि इस दौरान कोई पहाड़ से गिरे बोल्डरों की चपेट में नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
WATCH: खौफनाक! जोशीमठ में पहाड़ से गिरे भारी बोल्डर, बदरीनाथ नेशनल हाईवे हुआ बंद, बड़ा हादसा टला - Joshimath landslide - JOSHIMATH LANDSLIDE
Badrinath National Highway closed due to landslide in Joshimath जोशीमठ में बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर आज पहाड़ी से भयानक लैंडस्लाइड हो गया. मलबे के साथ बड़े-बड़े बोल्डर पहाड़ी से गिरने लगे. देखते ही देखते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया. इस दौरान वहां से आवाजाही कर रहे तीर्थयात्री और मॉर्निंग वॉक को गए स्थानीय लोग बाल-बाल बच गए.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 9, 2024, 11:50 AM IST
|Updated : Jul 9, 2024, 12:56 PM IST
जोशीमठ में हुआ लैंडस्लाइड: चमोली जिले के सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में मानसून की दस्तक के बाद आज मौसम खुश गवार बना हुआ है. बावजूद इसके हाईवे पर बिन बारिश पहाड़ियों से बोल्डर गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके चलते यात्री वाहनों सहित मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को भी खतरा बना हुआ है. दरअसल आज मंगलवार सुबह जोशीमठ के प्रवेश द्वार चुंगी धार पालिका कूड़ा डंपिंग ग्राउंड के समीप बदरीनाथ हाईवे पर चट्टान दरकने से सड़क बाधित हो गई.
पहाड़ से गिरे बोल्डर: आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह बिन बारिश पहाड़ियों के दरकरने का सिलसिला जारी है. बदरीनाथ हाईवे पर की ये तस्वीरें मंगलवार आज सुबह की हैं. जब जोशीमठ के निकट चुंगी धार के पास बदरीनाथ हाईवे के ऊपर चट्टान दरकी है. सड़क पर बोल्डर गिरने से पहले धीरे धीरे पहाड़ी से चट्टान दरकने की आवाज आने ओर एक एक करके पत्थर गिरने के कारण जहां जोगी धारा प्वाइंट की तरफ मॉर्निंग वॉक करने निकले कुछ स्थानीय युवा सहित कई यात्री वाहन बाल बाल बचे. सड़क बंद होने से हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई. इधर जेसीबी मशीन द्वारा बोल्डर हटाकर सड़क खोलने का काम जारी है.
ये भी पढ़ें: