मुंबई:अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को मिस्ड कॉल करने और मैसेज के जरिए धमकी देने के आरोप में मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक 21 वर्षीय युवक को कथित तौर पर हिरासत में लिया है.
आरोपी को मुंबई के निर्मल नगर पुलिस को सौंप दिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मैसेज भेजने के पीछे उसका क्या इरादा था. एनडीवी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि बांद्रा में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय को शुक्रवार शाम को मैसेद मिले थे, जिसमें सलमान खान और विधायक को फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई.
पुलिस ने आरोपी को धरा
इसके बाद जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के एक कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मामले एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने इसके बाद धमकियों के पीछे मोहम्मद तैय्यब की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया.
हाल ही में बाबा सिद्दिकी की हुई थी हत्या
इससे पहले एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के निर्मल नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें गुरमेल बलजीत सिंह, धर्मराज कश्यप, हरीश कुमार निसाद, प्रवीण लोनकर , नितिन गौतम सप्रे, संभाजी किसान पारधी, प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे, चेतन दिलीप पारधी और राम फुलचंद कनौजिया के नाम शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने बाबा सिद्दिकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. मामले में पुलिस ने कहा था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या में कथित रूप से शामिल तीन संदिग्ध शूटर घटना अंजाम देने से पहले स्नैपचैट के जरिए जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे.
यह भी पढ़ें- NCP ने जारी की 7 उम्मीदवारों की सूची, सना मलिक को टिकट, नवाब की उम्मीदवारी पर सस्पेंस!