दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पंजाब से पकड़ा गया एक और आरोपी - BABA SIDDIQUE CASE

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में पंजाब से एक आरोपी को पकड़ा गया है.

Baba Siddique
बाबा सिद्दीकी (ETV Bharat Maharashtra Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2024, 10:53 AM IST

Updated : Oct 26, 2024, 6:04 PM IST

मुंबई :लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दावा किया है कि एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में उसका हाथ है. इस मामले में पुलिस ने पंजाब से एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस तरह इस मामले में अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पर बाबा सिद्दीकी और सलमान खान की भी रेकी का आरोप है.

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सुजीत सुशील सिंह है. मुंबई पुलिस ने उसे पंजाब के लुधियाना के सुंदर नगर से गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे मुंबई लाया जा रहा है. दूसरी ओर मुंबई पुलिस ने आरोपी राम फूलचंद कनौजिया के घर से हथियार जब्त किए हैं.

मुंबई पुलिस ने सुजीत सुशील को पंजाब पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसे जमालपुर थाने लाया गया. सुजीत सुशील की गिरफ्तारी के बाद उम्मीद है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के पुलिस को अहम सुराग हाथ लगेगा. आरोपी सुजीत सुशील पर बाबा सिद्दीकी पर नजर रखने वाले आरोपी नितिन के बैंक खाते में 25 हजार रुपये भेजने का आरोप है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सुजीत सुशील मुंबई का रहने वाला है और वह लुधियाना में अपने ससुर के घर आया हुआ था. मुंबई पुलिस जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा करेगी. मुंबई क्राइम ब्रांच की ओर से कहा गया है कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से एक राम कनौजिया पर शुरू में बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोप लगाया गया था.

उसने बाबा सिद्दीकी मर्डर के लिए एक करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक के मोबाइल फोन में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीर भी मिली है. मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में राम फूलचंद कनौजिया को गिरफ्तार किया है.

शुक्रवार को जानकारी मिली कि पुलिस ने रायगढ़ स्थित उसके घर से हथियार बरामद किए. मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या में हत्यारों ने पांच हथियारों का इस्तेमाल किया था. इनमें से चार हथियार पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ऑस्ट्रेलिया में बनी ब्रेटा पिस्तौल की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें-महंगे कपड़े-जूतों का शौकीन है लॉरेंस बिश्नोई, हर साल 35-40 लाख खर्च, कहां से आता है इतना पैसा, जानें
Last Updated : Oct 26, 2024, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details