उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

RSS नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर रामदेव ने दी प्रतिक्रिया, कह दी ये बड़ी बात - RSS leader Indresh Kumar Statement - RSS LEADER INDRESH KUMAR STATEMENT

RSS leader Indresh Kumar Statement, Ramdev on Indresh Kumar's statement RSS नेता इंद्रेश कुमार ने चुनावी नतीजों को लेकर BJP पर निशाना साधा. जिसके बाद उनके बयान पर जमकर सियासत हो रही है. अब इंद्रेश कुमार के बयान पर बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया दी है.

Etv Bharat
RSS नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर रामदेव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 14, 2024, 7:44 PM IST

RSS नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर रामदेव (Etv Bharat)

हरिद्वार:RSS नेता इंद्रेश कुमार के 'अहंकारी' और 'रामद्रोही' वाले बयान पर देशभर में बहस छिड़ गई है. विपक्ष जहां इंद्रेश कुमार के इस बयान से बीजेपी को घेर रहा है, वहीं, सत्ता पक्ष इंद्रेश कुमार के इस बयान के बाद बैकफुट पर नजर आ रहा है. अब इंद्रेश कुमार के बयान पर योग गुरु बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया आई है. योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा राम सबके और राष्ट्र सबका है. हम आपस में भी सबके हैं. किसी भी प्रकार की जाति संप्रदाय और विचार धाराओं के नाम पर देश में भेदभाव की नींव डालना राष्ट्र की एकता के लिए ठीक नहीं है.

धर्मानगरी हरिद्वार स्थित हरी सेवा आश्रम में चल रहे संत सम्मेलन में पहुंचे योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा प्रधान मंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में बहुत काम किया है. उन्होंने कहा देश के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को उत्कृष्टता उन्होंने प्रदान की है. रामदेव ने कहा चुनौतियां चाहे जितनी भी हों पीएम मोदी सभी से निपटते हुए आगे बढ़ेंगे.

आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर भी बाबा रामदेव ने बयान दिया. बाबा रामदेव ने कहा राम किसी एक के नहीं हैं. उन्होंने कहा जाति, संप्रदाय, विचार धाराओं के नाम पर भेदभाव नहीं करना चाहिए. यह राष्ट्र की एकता के लिए ठीक नहीं है.

बता दें जयपुर आरएसएस लीडर इंद्रेश कुमार ने राम को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा '2024 में राम राज्य का विधान देखिए, जिनमें राम की भक्ति थी और धीरे-धीरे अहंकार आ गया, उन्हें 240 सीटों पर रोक दिया, जिन्होंने राम का विरोध किया उन सभी को एक साथ लड़ने के बाद भी 224 पर समेट दिया.

पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले RSS नेता इंद्रेश कुमार, 'माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहीं विपक्षी पार्टियां'

ABOUT THE AUTHOR

...view details