नैनीताल पहुंचे बाबा बवंडर (Video- ETV Bharat) नैनीताल: हिंदू सेवा सुरक्षा सिद्ध पीठ अयोध्या हनुमानगढ़ी के बाबा बवंडर नैनीताल के मां नैना देवी मंदिर पहुंचे. इस दौरान बाबा बवंडर ने कहा देश में आज हिंदू समाज के लोग ही देवी देवताओं का अपमान कर रहे हैं. इसकी जागरूकता के लिए उन्होंने देशभर की यात्रा कर लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया है.
नैना देवी मंदिर पहुंचे बाबा बवंडर: नैनीताल पहुंचे बवंडर बाबा का कहना है आज देश भर में तंबाकू, पटाखे, अगरबत्ती समेत विभिन्न चीजों में देवी-देवताओं की फोटो को डिब्बों लगाया जा रहा है. सामान के प्रयोग के बाद देवी देवताओं के चित्र लगे डिब्बों को कूड़े समेत अनुचित स्थान पर फेंका जा रहा है, जिससे देवी देवताओं का अपमान हो रहा है. तंबाकू और पटाखों समेत अन्य सामानों के विज्ञापनों में से देवी देवताओं की फोटो को हटाने की मांग को लेकर अब तक उन्होंने देश के 25 राज्यों में करीब 1 लाख 11 हजार किलोमीटर का सफर तय कर जन जागरूकता फैलाई हैं.
देवी देवताओं के चित्रों को लेकर कर रहे जागरूक: बाबा का कहना है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 28 और 29 में कहा गया है किसी भी धर्म के देवी देवताओं के चित्रों का अपमान नहीं किया जा सकता. आईपीसी की धारा 295 में भी वर्णित है कि किसी भी धर्म से जुड़े चित्रों का अपमान नहीं किया जा सकता. इसके बावजूद भी विभिन्न चीजों में देवी देवताओं की फोटो और नाम का प्रयोग कर देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है, जिस पर रोक लगाई जाए.
14 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दे चुके ज्ञापन: बाबा ने बताया अब तक उन्होंने 14 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ज्ञापन देकर देवी देवताओं के चित्रों का प्रयोग करने वालों को व्यापार प्रमाण पत्र न देने की मांग की है. बाबा बवंडर ने बताया कि अगर जल्द उनकी मांगों पर देश के सभी राज्य सरकारों ने विचार नहीं किया, तो देश के सभी राज्यों के हाईकोर्ट और देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की जाएगी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के मदरसों पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग का बड़ा खुलासा, लगाए गंभीर आरोप, प्रशासन को ठहराया दोषी