देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पांच हजार रुपए के इनामी नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक और मामले में पुलिस ने शातिर लेडी ड्रग पैडलर को अरेस्ट किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
देहरादून पुलिस ने बताया कि बीती 13 जनवरी को शुभम चौथान उर्फ पिंकू को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था. पुलिस पूछताछ में शुभम चौथान ने राहुल नाम के एक व्यक्ति के बारे में बताया था, जो पश्चिमी यूपी के बरेली और सहारनपुर आदि जगहों से स्मैक लाकर शुभम जैसे पेडलर को देता था और अलग-अलग जगहों पर उनकी सप्लाई किया करते है. इस काम में पूजा नाम की एक महिला उनकी मदद करती है.
पूजा और राहुल को गिरफ्तार करने के लिए राजपुर थाने में पुलिस टीमों का गठन किया गया. शुक्रवार 17 जनवरी को पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर राहुल को धोरणपुल कैनाल रोड से गिरफ्तार किया है. इससे अलावा पूजा को अम्बी होम्स सहस्त्रधारा रोड के पास से पकड़ा.
थाना राजपुर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि आरोपी राहुल निवासी डीएल रोड डालनवाला समय-समय पर बरेली और सहारनपुर से अवैध स्मैक लेकर आता था और कुछ पैडलरों की मदद से शहर में उनकी सप्लाई कराता था. पूजा शर्मा मूल से यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली है.
पुलिस ने बताया कि पूजा शर्मा के पति की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है. पूजा शर्मा पिछले छह-सात सालों से डीएल रोड देहरादून में रह रही है, जहां उसकी मुलाकात शुभम उर्फ पिंकू से हुई. दोनों लिविंग इन रिलेशन में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. कुछ समय पहले उसका शुभम के साथ झगड़ा हो गया था, तब से वह स्मैक बेचने का धंधा अलग-अलग कर रहे थे और वह बिन्नी नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदकर अपने ग्राहकों को डिमांड के हिसाब से बेचते थे.
पढ़ें---