ETV Bharat / state

उत्तराखंड निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, सभी जिलों में पहुंचे बैलेट पेपर - UTTARAKHAND LOCAL ELECTION

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ की बैठक, सभी तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश

UTTARAKHAND LOCAL ELECTION
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की वर्चुअली बैठक (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 17, 2025, 10:53 PM IST

देहरादून: नगर निकाय चुनाव की अंतिम गिनती शुरू हो गई है. जिसके चलते राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद में जुट गया है. इसी क्रम में निकाय चुनाव के लिए प्रदेश के सभी जिलों में बैलेट पेपर पहुंच गए हैं. आज राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान आयुक्त ने प्रदेश में निकाय चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर निर्देश दिए.

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक आदर्श आचार संहिता का सही ढंग से अनुपालन कराने के निर्देश दिए. बैलेट पेपर बूथ तक पहुंचाने के लिए पैकेटिंग और बंडलिंग समेत अन्य आवश्यक गतिविधियां समय से पूरी करने और पोलिंग पार्टियों को दी जाने वाली किट्स, बैलेट बॉक्स की भी व्यवस्था समय से पूरी करने के निर्देश दिए.

उत्तराखंड निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू (video-ETV Bharat)

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने मतदान और मतगणना समेत सभी गतिविधियों के लिए मतदान कर्मियों को दिए जाने वाले सभी प्रकार की ट्रेनिंग और कार्यक्रमों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी, उनका रूट चार्ट, सुरक्षा दलों और यातायात के लिए वाहनों की उचित व्यवस्था समेत सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. मतदान के बाद पोलिंग पार्टियां वापस आने में काफी लेट हो जाती हैं, जिससे उनके वापस घर लौटने के लिए यातायात सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है. ऐसे में पोलिंग पार्टियों की ओर से बैलेट बॉक्स वापस जमा कराए जाने के बाद उनको उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए पैमेंट बेस्ड यातायात सुविधा भी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग स्टेशनों के लिए जरूरी सुरक्षा बल का आकलन और तैनाती पर भी विशेष जोर दिया है. जिसके तहत राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पुलिस और प्रशासन की टीमों को लगातार अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर पोलिंग स्टेशन और पोलिंग बूथ की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए.

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने शराब समेत अवैध मादक पदार्थों के जब्ती पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के गतिविधियों को रोके जाने के लिए प्रवर्तन को दुरुस्त किया जाए. उन्होंने मतदान ड्यूटी में लगे वाहनों के ईंधन के लिए चिन्हित पेट्रोल पंपों को पूर्व से ही उचित मात्रा में फ्यूल रिजर्व रखे जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने क्षेत्रों का भ्रमण कर लॉ एंड ऑर्डर और लॉजिस्टिक्स की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि निकाय चुनाव की दृष्टिगत कुल 25000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें मतदान दल, मतगणना के कर्मचारी, पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान और वापसी में लगे कर्मचारी शामिल हैं. इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिगत करीब 18000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा 16 जनवरी तक 13 करोड़ 37 लाख रुपए के नारकोटिक्स और शराब जब्त की गई है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: नगर निकाय चुनाव की अंतिम गिनती शुरू हो गई है. जिसके चलते राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद में जुट गया है. इसी क्रम में निकाय चुनाव के लिए प्रदेश के सभी जिलों में बैलेट पेपर पहुंच गए हैं. आज राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान आयुक्त ने प्रदेश में निकाय चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर निर्देश दिए.

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक आदर्श आचार संहिता का सही ढंग से अनुपालन कराने के निर्देश दिए. बैलेट पेपर बूथ तक पहुंचाने के लिए पैकेटिंग और बंडलिंग समेत अन्य आवश्यक गतिविधियां समय से पूरी करने और पोलिंग पार्टियों को दी जाने वाली किट्स, बैलेट बॉक्स की भी व्यवस्था समय से पूरी करने के निर्देश दिए.

उत्तराखंड निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू (video-ETV Bharat)

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने मतदान और मतगणना समेत सभी गतिविधियों के लिए मतदान कर्मियों को दिए जाने वाले सभी प्रकार की ट्रेनिंग और कार्यक्रमों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी, उनका रूट चार्ट, सुरक्षा दलों और यातायात के लिए वाहनों की उचित व्यवस्था समेत सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. मतदान के बाद पोलिंग पार्टियां वापस आने में काफी लेट हो जाती हैं, जिससे उनके वापस घर लौटने के लिए यातायात सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है. ऐसे में पोलिंग पार्टियों की ओर से बैलेट बॉक्स वापस जमा कराए जाने के बाद उनको उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए पैमेंट बेस्ड यातायात सुविधा भी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग स्टेशनों के लिए जरूरी सुरक्षा बल का आकलन और तैनाती पर भी विशेष जोर दिया है. जिसके तहत राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पुलिस और प्रशासन की टीमों को लगातार अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर पोलिंग स्टेशन और पोलिंग बूथ की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए.

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने शराब समेत अवैध मादक पदार्थों के जब्ती पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के गतिविधियों को रोके जाने के लिए प्रवर्तन को दुरुस्त किया जाए. उन्होंने मतदान ड्यूटी में लगे वाहनों के ईंधन के लिए चिन्हित पेट्रोल पंपों को पूर्व से ही उचित मात्रा में फ्यूल रिजर्व रखे जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने क्षेत्रों का भ्रमण कर लॉ एंड ऑर्डर और लॉजिस्टिक्स की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि निकाय चुनाव की दृष्टिगत कुल 25000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें मतदान दल, मतगणना के कर्मचारी, पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान और वापसी में लगे कर्मचारी शामिल हैं. इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिगत करीब 18000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा 16 जनवरी तक 13 करोड़ 37 लाख रुपए के नारकोटिक्स और शराब जब्त की गई है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.