शिरडी (महाराष्ट्र):आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय की कमी है. हर कोई जल्द से जल्द काम निपटाना चाहता है, और इसी वजह से ऑनलाइन शॉपिंग और फूड डिलीवरी का चलन बढ़ गया है. कपड़ों से लेकर खाने तक, सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है. इस बीच, महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के राहाता शहर में एक अनोखी पहल सामने आई है. यहां के एक चक्कीवाले ने अब लोगों के घरों तक ताजा पिसा हुआ आटा पहुंचाने की सुविधा शुरू की है, और वो भी एक खास ऐप के ज़रिए.
राहाता के दत्तात्रेय बनकर, जिन्होंने बी.टेक की पढ़ाई पूरी की है, ने 10 साल तक नौकरी की. लेकिन उन्हें नौकरी में संतुष्टि नहीं मिली, इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़कर अपने गांव लौटने का फैसला किया. गांव लौटने के बाद, उन्होंने अपने पिता की आटा चक्की को चलाने का निर्णय लिया. दत्तात्रेय ने सोचा कि क्यों न अपनी पढ़ाई का इस्तेमाल करके ग्राहकों को एक नई सुविधा दी जाए. इसी सोच के साथ उन्होंने लोगों के घरों तक ताज़ा पिसा हुआ आटा पहुंचाने की सेवा शुरू की.