उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

अयोध्या गैंगरेप के आरोपी मोईद खान की जमानत पर सुनवाई टली, 22 अगस्त को होगा फैसला - Ayodhya Gangrape Case - AYODHYA GANGRAPE CASE

अयोध्या में भादरसा में 12 साल की लड़की के साथ गैंगरेप के आरोपी मोईद खान की जमानत याचिका पर सुनवाई शनिवार को टल गयी. अब इस पर 22 अगस्त को सुनवाई होगी.

Photo Credit- ETV Bharat
आरोपी मोईद खान की जमानत याचिका पर सुनवाई 22 अगस्त को होगी. (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 4:28 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 4:50 PM IST

अयोध्या: भादरसा में 12 साल की लड़की के साथ गैंगरेप के आरोपी मोईद खान की जमानत पर सुनवाई को 22 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है. आरोपी के अधिवक्ता सईद खान ने पॉक्सो एक्ट न्यायालय में जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी. इसको लेकर कोर्ट में सुनवाई होनी है. वहीं दूसरी तरफ सपा नेता और चेयरमैन राशिद खान पर भी पुलिस शिकंजा कस रही है.

चेयरमैन के घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर थाने में हाजिर होने की चेतावनी दी है. उनके ऊपर पीड़ित और उसके परिवार को धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. गैंगरेप का यह मामला अयोध्या की पूराकलंदर थाना के भदरसा क्षेत्र का है. पीड़िता की मां के तहरीर पर थाना पूराकलंदर में केस दर्ज हुआ. भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उनका नौकर राजू खान दोनों आरोपी हैं. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर जेल दिया है.

दरअसल अयोध्या में 12 वर्षीय बच्ची के साथ कई दिनों तक गैंगरेप हुआ. बच्ची ढाई महीने की गर्भवती हो गई. मां को पता चला तो आप पुलिस चौकी के चक्कर लगाती रही, लेकिन उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई. जब यह मामला सुर्खियों में आने लगा. तो पूराकलंदर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी.

ये भी पढ़ें-लखनऊ एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान रेडियोएक्टिव पदार्थ के लीकेज का बजा अलार्म, खाली कराया गया कार्गो एरिया - Panic at Lucknow airport

Last Updated : Aug 17, 2024, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details