अयोध्या: भादरसा में 12 साल की लड़की के साथ गैंगरेप के आरोपी मोईद खान की जमानत पर सुनवाई को 22 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है. आरोपी के अधिवक्ता सईद खान ने पॉक्सो एक्ट न्यायालय में जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी. इसको लेकर कोर्ट में सुनवाई होनी है. वहीं दूसरी तरफ सपा नेता और चेयरमैन राशिद खान पर भी पुलिस शिकंजा कस रही है.
चेयरमैन के घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर थाने में हाजिर होने की चेतावनी दी है. उनके ऊपर पीड़ित और उसके परिवार को धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. गैंगरेप का यह मामला अयोध्या की पूराकलंदर थाना के भदरसा क्षेत्र का है. पीड़िता की मां के तहरीर पर थाना पूराकलंदर में केस दर्ज हुआ. भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उनका नौकर राजू खान दोनों आरोपी हैं. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर जेल दिया है.