अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के भादरसा गैंग रेप कांड के आरोपी मोईद खान का डीएनए टेस्ट होगा. गुरुवार को जेल में बंद मोईद और दूसरे आरोपी राजू का सैंपल लिया गया. इसी के साथ पुलिस मोईद खान को रिमांड पर लेकर मोबाइल रिकवर करने की तैयारी कर रही है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने बताया कि प्रशासन की ओर से डीएनए टेस्ट परीक्षण के लिए डॉक्टर की टीम तैयार करने का निर्देश मिला था. बीते 6 अगस्त को ही डॉक्टरों की टीम ने सैंपल ले लिया है. जिसकी रिपोर्ट प्रशासन को दी जाएगी होगी. सूत्रों के मुताबिक केजीएमयू में पीड़िता का गर्भपात कराया गया था. इस प्रक्रिया में भ्रूण का सैंपल भी जांच के लिए लिया जा चुका है.
बताते चलें कि अयोध्या में हुए रेप कांड के मामले में योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई से राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ गई थीं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस कार्रवाई पर पहले आरोपी की डीएनए जांच कराए जाने की मांग उठाई थी. इसके बाद अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद सहित समाजवादी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी इस मामले में डीएनए टेस्ट की मांग की थी.
अयोध्या गैंग रेप कांड में कब क्या हुआ
- मई 2024 में मोईद खान और उसके नौकर राजू ने बेकरी में किशोरी के साथ गैंग रेप किया था. वीडियो भी बनाया था.
- यूपी पुलिस ने 30 जुलाई को बेकरी के मालिक मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को गिरफ्तार किया था.
- 03 अगस्त को आरोपी मोईद खान की बेकरी पर योगी सरकार का बुलडोजर चला.
- 05 अगस्त को आयोध्या गैंग रेप कांड की पीड़िता को अयोध्या जिला महिला अस्पताल से लखनऊ के क्वीन मेरी अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
- 07 अगस्त को लखनऊ के क्वीन मेरी अस्पताल में बच्ची का गर्भपात कर दिया गया.
क्या होता है DNA: हर बच्चे का DNA उसके माता-पिता से बनता है. लेकिन, बच्चे और उसके माता-पिता का DNA एक जैसा नहीं होता. बल्कि कुछ हिस्सा मिलता हुआ हो सकता है. हर व्यक्ति का DNA एकदम अलग और यूनिक होता है. हर डीएनए टेस्ट से ये जाहिर हो जाता है कि आपका रिश्ता एक दूसरे से जुड़ा हुआ है या नहीं.
क्या है DNA:डीएनए का मतलब है डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड (Deoxyribo nucleic Acid). ये हमारे जींस या पूर्वजों या हमारे वंश के बारे में एकदम सटीक जानकारी देता है. हमारे शरीर में कई करोड़ सेल्स यानी कोशिकाएं होती हैं. रेड ब्लड सेल्स को छोड़कर बाकी सभी सेल्स में एक जेनेटिक कोडिंग होती है जो शरीर को बनाती है, ये ही डीएनए होता है.