बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शनिवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर एक मुस्लिम युवक ने हमला कर दिया. उन्हें मुक्का से मारने की कोशिश की गयी. हालांकि इस घटना में गिरिराज सिंह को कोई नुकसान नहीं हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया. फिर उसकी जमकर पिटाई की. बाद में पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही. गिरिराज सिंह ने इस घटना की भर्त्सना की.
क्या है मामलाः बेगूसराय के बलिया प्रखंड परिसर में जनता दरबार चल रहा था. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बलिया अनुमंडल में लोगों से मुलाकात कर रहे थे. जन समस्याओं को सुन रहे थे. उसी वक्त सैफी नामक मुस्लिम युवक पहुंचा. वहा माइक पर अनाप-शनाप बयानबाजी करने लगा. इस दौरान गिरिराज सिंह मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. इस बात से वहां मौजूद भाजपा नेता और कार्यकर्ता भड़क गये. आम लोगों ने इसका विरोध किया तब आरोपी युवक ने गिरिराज सिंह की ओर मुक्का चला दिया. कहा जाता है कि आरोपी युवक सैफी, आम आदमी पार्टी से जुड़ा है.
"पहले वो माइक ले कर इधर उधर की बातें करने लगा जिसको मैं बर्दाश्त करते हुए आगे निकल गया. फिर वो मुर्दाबाद का नारा लगाने लगा. दुर्भाग्य यह है कि उसकी दाढ़ी होने के कारण तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव उसके साथ खड़े हो जाएंगे, पर गिरिराज सिंह इन सब चीजों से डरने वाला नहीं है."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री