नई दिल्ली:सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ. इनमें सबसे अधिक चार सीटें पश्चिम बंगाल की रहीं. दूसरी तरफ, हिमाचल प्रदेश की तीन तो उत्तराखंड की दो सीटों पर भी वोट डाले गए.13 विधानसभा सीटों पर उतरे सभी 121 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर सहित कई दिग्गज समेत कई नेताओं ने किस्मत आजमाई है.
तमिलनाडु में विक्रवांडी विधानसभा उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव आयोग के मुताबिक, यहां 82.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं, पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर छिटपुट हिंसा को छोड़कर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा. लेकिन राणाघाट दक्षिण में गोलीबारी की खबर से दहशत फैल गई. बगदा में बूथ जाम की शिकायतें मिलीं. मानिकतला में, ऐसी शिकायतें मिली हैं कि मतदान जारी रहने के दौरान विभिन्न बूथों पर सीसीटीवी बंद कर दिए गए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 4 बजे तक 31 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. शाम पांच बजे तक चार केंद्रों पर कुल 62.71 फीसदी मतदान हुआ.
चुनाव कई कारणों से कराए गए. प्रमुख कारण हाल में हुए आम चुनाव में कई विधायक सांसद चुने गए जिसके बाद उनकी विधानसभा सीट खाली हो गई. इसके साथ ही कई सदस्यों के निधन या इस्तीफे के कारण भी सीट खाली हुई. मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी.
बिहार के रूपौली में शाम बजे तक 51.14 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में 65.78 प्रतिशत, नालागढ़ में 75.22% और देहरा 63.89 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं, मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा 72.89%, पंजाब के जालंधर पश्चिम सीट पर 51.30%, तमिलनाडु के विक्रावंडी में 77.73% उत्तराखंड के बद्रीनाथ में 47.68% , मंगलौर में 67.28%, पश्चिम बंगाल कीबगदा सीट पर 65.15%, रायगंज में 67.12%, मानिकतला - 51.39% और रानाघाट दक्षिण में 65.37% फीसदी मतदान हुआ.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम:चुनाव आयोग की ओर से 13 विधानसभा सीटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इन सीटों के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भारी संख्या पुलिस बल तैनात किए गए हैं. वहीं चुनाव को लेकर मॉड पोल कराए गए. इन सीटों के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. कई मतदान केंद्रों पर सुबह ही लोगों की कतारें देखी गई.
पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं और उम्मीदवार के बीच हाथापाई:पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर, रायगंज विधानसभा उपचुनाव के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं और भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष के बीच एक मतदान केंद्र पर हाथापाई की घटना सामने आई. कृष्णा कल्याणी रायगंज विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार हैं.
रायगंज विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष ने कहा, 'मतदान सुचारू रूप से चल रहा है. हम चाहते हैं कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो और हर कोई अपना वोट डाल सके. टीएमसी ने 2-4 बूथों पर गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश की लेकिन हमने उनका विरोध किया और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.' रानाघाट दक्षिण विधानसभा सीट समेत पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. रानाघाट दक्षिण सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार बिस्वास ने वोट डालने से पहले काली मंदिर में पूजा-अर्चना की.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार:पश्चिम बंगाल में 4 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, 'मतदान प्रतिशत बहुत कम है. टीएमसी के गुंडे हर जगह चौराहों पर खड़े हैं और लोगों को धमका रहे हैं. टीएमसी जानती है कि अगर जनता वोट देने आएगी तो बीजेपी चारों सीटें जीत जाएगी, इसलिए वो लोगों को धमका रहे हैं.'
ममता सरकार पर आरोप:मनोज कुमार बिस्वास ने कहा, 'रानाघाट दक्षिण भाजपा का क्षेत्र है. यह बार-बार साबित हुआ है. मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है. मुझे पूरा भरोसा है कि इस चुनाव में मतदाता हमें फिर से जिताएंगे. प्रशासन आपराधिक छवि वाले लोगों की मदद से अराजकता की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहा है. ताकि कोई भी मतदाता मतदान केंद्र पर न आए. वे हमारे मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं. पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है क्योंकि सरकार ऐसा नहीं चाहती.'
हिमाचल में जयराम ठाकुर का सरकार हमला:हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों पर विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा, 'लोग बहुत उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं. इन तीनों क्षेत्रों में सरकार ने अपने दबाव का खूब इस्तेमाल किया. सभी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाई गई है. जनता भाजपा का समर्थन करेगी और भाजपा के विधायकों को चुनेगी.'
हिमाचल प्रदेश में देहरा सीट बीजेपी उम्मीदवार ने सरकार पर लगाया आरोप:हिमाचल प्रदेश में देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. यहां के भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह ने अपना वोट डाला. होशियार सिंह ने कहा,'हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह चुनाव सबसे रोमांचक और कठिन रहा है. एक तरफ पूरी सरकारी मशीनरी और खुद सीएम हैं. दूसरी तरफ मैं खड़ा हूं. मुकाबला कठिन है. उन्होंने प्रशासन का इस्तेमाल प्रभाव डालने के लिए किया जबकि हमने लोगों को प्रभावित किया. सरकार ने लोगों पर हावी होने और उन्हें डराने की कोशिश करके हमारा आधा काम आसान कर दिया. सीएम अब ज्यादा दिन नहीं टिकेंगे.'
दिग्गजों जिनके भाग्य का फैसला होगा:लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रहे इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर सहित कई दिग्गज और कुछ नए चेहरे भी किस्मत आजमा रहे हैं.
किन कारणों से सीट हुई खाली:
बिहार के रुपौली में तत्कालीन विधायक बीमा भारती ने इस्तीफा दिया था. पश्चिम बंगाल के रायगंज में कृष्णा कल्याणी ने इस्तीफा दिया. रानाघाट दक्षिण से मुकुटमणी अधिकारी और बगदा से बिस्वाजीत दास ने इस्तीफा दिया. इसी तरह बंगाल के माणिकताला से विधायक रहे सधन पांडे का निधन हो गया. तमिलनाडु के विक्रावंद में थिरू एन पी का देहांत हो गया.