गुवाहाटी: भारत जोड़ो न्याय यात्रा 18 जनवरी से असम में है, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. आज जब पूरे देश की निगाहें राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या में टिकी हैं, राहुल गांधी तमाम उतार-चढ़ाव के बीच धीरे-धीरे अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर गुवाहाटी की ओर बढ़ रहे हैं.
वह भाजपा और सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर उनके मार्च को बाधित करने की कोशिश करने का आरोप लगा रहे हैं, जिसे रविवार और सोमवार को क्रमशः सोनितपुर और नागांव में बाधाओं का सामना करना पड़ा. असम के सीएम भी गांधी वंशज पर किसी भी तरह से कटाक्ष कर रहे हैं.
सोमवार को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी की तुलना रावण से की. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अयोध्या में अभिषेक समारोह को चिह्नित करने के लिए गुवाहाटी के फतासिल अंबारी हरिजन कॉलोनी में एक विशेष समारोह में भाग लेते हुए यह टिप्पणी की.
वह कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में पत्रकारों के एक सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि 'आज राम का दिन है. आज राम के अलावा किसी और बात का जिक्र करने का दिन नहीं है. आज केवल राम का ही चिंतन करना चाहिए.' मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए सभी को कल और परसों रावण के बारे में सोचने को कहा.