जामताड़ा: भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज बागी नेताओं को मनाने में भाजपा जुटी हुई है. भाजपा के झारखंड में चुनाव प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी इस डैमेज को कंट्रोल करने में लगे हुए हैं.
कुंडहीत के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन जामताड़ा में हिमंता बिस्वा सरमा ने बागी नेता से उनके आवास पर मिले और उनको मनाने का भरपूर प्रयास किया. लगे हाथ उन्होंने झारखंड सरकार पर हमला बोला और झामुमो में बंटी-बबली की सरकार बताया. उन्होंने कहा कि दोबारा ये सरकार आई तो कोई सुरक्षित नहीं रह सकता. साथ ही आलमगीर और इरफान अंसारी पर भी जमकर हमला बोला.
'बबली-बंटी की सरकार'
इस दौरान असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने वर्तमान हेमंत सरकार और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने झामुमो में बंटी बबली की सरकार बताया. उन्होंने कहा कि अगर यह सरकार दोबारा आई तो राज्य में कोई सुरक्षित नहीं रह सकता. झमुमो सरकार को घुसपैठियों को संरक्षण देने वाली सरकार बताया. असम के मुख्यमंत्री ने झामुमो के पूरे सिस्टम को ढोंगी बताया.
असम से भी बदतर झारखंड की स्थिति: हिमंता बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री ने बताया कि झारखंड की स्थिति असम से भी बदतर है. उन्होंने कहा कि 3 महीने के अंदर झारखंड घूमने से पता चला कि असम से भी खराब हालत झारखंड की है. इसलिए यहां की सरकार को बदलना जरूरी है और यह सब की जिम्मेदारी है. यह सरकार घुसपैठियों की सरकार है. अगर यह सरकार फिर आती है तो हमारी सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि मेहनत आप कर रहे है मगर पैसा आपको नहीं बल्कि आलमगीर को मिल रहा है. इरफान अंसारी पर बात करते हुए हिमंता ने कहा कि आदिवासियों के खिलाफ उन्होंने अनाप शनाप बोला मगर अभी तक उनके विरुद्ध कुछ नहीं हुआ है.