झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Assembly Election 2024: 'ये बबली-बंटी का सरकार बना हुआ है' जानें, असम सीएम ने किसके लिए कही ये बात

जामताड़ा में हिमंता बिस्वा सरमा बागी नेता से मिले और उनको मनाने का प्रयास किया. यहां उन्होंने झामुमो को ढोंगी की सरकार कहकर संबोधित किया.

Assam CM Himanta Biswa Sarma targeted JMM and Jharkhand government
असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

जामताड़ा: भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज बागी नेताओं को मनाने में भाजपा जुटी हुई है. भाजपा के झारखंड में चुनाव प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी इस डैमेज को कंट्रोल करने में लगे हुए हैं.

कुंडहीत के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन जामताड़ा में हिमंता बिस्वा सरमा ने बागी नेता से उनके आवास पर मिले और उनको मनाने का भरपूर प्रयास किया. लगे हाथ उन्होंने झारखंड सरकार पर हमला बोला और झामुमो में बंटी-बबली की सरकार बताया. उन्होंने कहा कि दोबारा ये सरकार आई तो कोई सुरक्षित नहीं रह सकता. साथ ही आलमगीर और इरफान अंसारी पर भी जमकर हमला बोला.

'बबली-बंटी की सरकार'

इस दौरान असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने वर्तमान हेमंत सरकार और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने झामुमो में बंटी बबली की सरकार बताया. उन्होंने कहा कि अगर यह सरकार दोबारा आई तो राज्य में कोई सुरक्षित नहीं रह सकता. झमुमो सरकार को घुसपैठियों को संरक्षण देने वाली सरकार बताया. असम के मुख्यमंत्री ने झामुमो के पूरे सिस्टम को ढोंगी बताया.

असम सीएम का बयान (Etv Bharat)

असम से भी बदतर झारखंड की स्थिति: हिमंता बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री ने बताया कि झारखंड की स्थिति असम से भी बदतर है. उन्होंने कहा कि 3 महीने के अंदर झारखंड घूमने से पता चला कि असम से भी खराब हालत झारखंड की है. इसलिए यहां की सरकार को बदलना जरूरी है और यह सब की जिम्मेदारी है. यह सरकार घुसपैठियों की सरकार है. अगर यह सरकार फिर आती है तो हमारी सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि मेहनत आप कर रहे है मगर पैसा आपको नहीं बल्कि आलमगीर को मिल रहा है. इरफान अंसारी पर बात करते हुए हिमंता ने कहा कि आदिवासियों के खिलाफ उन्होंने अनाप शनाप बोला मगर अभी तक उनके विरुद्ध कुछ नहीं हुआ है.

टिकट न मिलने से नाराज पार्टी नेता

जामताड़ा में नाला और जामताड़ा दो विधानसभा क्षेत्र के चुनाव होने हैं. दोनों विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट नहीं मिलने से दो बागी नेता नाराज चल रहे हैं. नाराज बागी नेताओं ने पार्टी से बगावत कर, नाला विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर केा चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है. ऐसे में पार्टी डैमेज कंट्रोल करने के लिए जुटी हुई है और जिसका बीड़ा जामताड़ा में असम के मुख्यमंत्री उठाया है.

असम सीएम का बयान (Etv Bharat)

आपको बता दें की जामताड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन हैं. सीता सोरेन को प्रत्याशी बनाए जाने पर यहां पर एक गुट नाराज चल रहा है. वहीं दूसरी ओर नाला विधानसभा में पूर्व कृषि मंत्री भाजपा नेता सत्यनारायण झा को टिकट नहीं मिलने पर वह नाराज हैं, और माधव चंद्र महतो को टिकट दिये जाने से वहां विरोध कर रहे हैं. अब आने वाला समय ही बताएगा कि कौन पार्टी में वापस आएगा और कौन दूरी बनाएगा.

ये भी पढ़ें-

मनिका विधानसभा क्षेत्र में बनता जा रहा दिलचस्प चुनावी समीकरण, भाजपा और इंडिया गठबंधन में संभावित उम्मीदवारों की भरमार

मनिका विधानसभा का चुनावी रण, बागी प्रत्याशियों ने उड़ाई दलीय प्रत्याशियों की नींद

जामताड़ा विधानसभा का चुनावी रण, इरफान लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक या सीता सोरेन खिलाएंगी कमल

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details