रांची:झारखंड दौरे पर आए असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने घुसपैठिए के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने की घोषणा की है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में घुसपैठियों के खिलाफ हमारी सरकार आने के साथ बड़ी लड़ाई लड़ने का वादा करते हैं.
झारखंड में घट रही आदिवासी और हिंदुओं की संख्याः हिमंता
उन्होंने कहा कि झारखंड में जिस तरह के हालात बने हुए हैं उसमें आदिवासी के साथ-साथ हिंदुओं की संख्या में भी कमी आई है. लगातार हिंदुओं की संख्या कम हो रहे है, जो बेहद ही चिंताजनक है. हालत यह है कि राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्र आपके हाथ से निकल चुके हैं.इस वजह से कोई भी राजनीतिक दल इसके खिलाफ बोलने का हिम्मत नहीं करता है.
असम में घुसपैठियों के खिलाफ आमने-सामने की लड़ाई
सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि असम में घुसपैठियों के खिलाफ आमने-सामने लड़ाई हो रही है. वर्तमान में उनकी आबादी 40% हो गई है. यदि जनगणना हुई तो 50% के आसपास उनकी आबादी निकलेगी. उन्होंने कहा कि हमलोग असम में हर दिन लड़ाई लड़ रहे हैं और हर दिन बंगलादेशी घुसपैठ हो रहा है.आज भी डीजीपी ने फोन कर हमें बताया कि 8 लोगों को रोका गया है, जो असम में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे.हमने उन्हें केंद्र से अनुमति लेने की राय दी है.
घुसपैठिए को वोटबैंक बनाना इजी एफर्डः हिमंता